यमकेश्वर, 6 सितम्बर। यमकेश्वर स्थित महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) उत्तराखंड हल्द्वानी के तत्वावधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग जनों एवं वंचित वर्ग के साथ सहयोग एवं उनकी पहचान कर उनको आगे बढ़ाने के ऊपर था| कार्यक्रम के संयोजक उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे डॉ सिद्धार्थ पोखरियाल थे, जिनके द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से प्रश्नावली के माध्यम से उनको प्रशिक्षण एवं जानकारी प्रदान की गई|
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ राम सिंह सामंत, डॉ नीरज नौटियाल, डॉ उमेश त्यागी, डॉ विनय कुमार पांडे, डॉ गिरिराज सिंह, डॉ सुनील देवराडी एवं डॉ पूजा रानी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा के द्वारा दिव्यांग जनों की पहचान एवं वंचित वर्गों के सहयोग के लिए अपनी सोच को बदलने पर जोर दिया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन डॉ तरुण नेगी ने किया|