Advertisement Section

MKP कालेज की छात्रा ने चूहे मारने की दवा खाई, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Read Time:1 Minute, 45 Second

देहरादून, 7 सितम्बर। महादेवी कन्या पाठशाला पीडी कॉलेज (MKP) में बीए की पढ़ाई कर रही छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया। छात्रा की हालत बिगड़ी तो उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। छात्रा के बैग से जहर की एक और छोटी बोतल निकली है। जिसमें चूहे मारने की दवाई बताई गई है। जहर खाने के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।

धारा चौकी प्रभारी हर्ष अरोड़ा के मुताबिक शनिवार दोपहर सूचना मिली की एमकेपी में छात्रा ने जहर खा लिया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल में दाखिल करवाया। छात्रा के बेग से चूहे मारने की दवाई निकली है। पता चला कि छात्रा बीए पंचम सेमेस्टर में है।

जहर खाने के बाद मैदान में पेड़ के नीचे जाकर बैठ गई थी। साथ की छात्राओं ने उसे बेहोशी की हालत में देखा तो, हड़कंप मच गया। छात्राओं से प्रबन्धन को जानकारी दी। इसके बाद उसके परिजनों और पुलिस को भी बुलाया गया। छात्रा सिंघल मंडी की रहने वाली है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। छात्रा जॉब की भी तलाश कर रही थी। जिस समय घटना हुई। इस समय कॉलेज में गणेश चतुर्थी का कार्यक्रम चल रहा था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post MBBS सिलेबस पर घमासान! NMC को वापस खींचने पड़े कदम, मेडिकल छात्रों को ऐसा क्या पढ़ाने वाली थी सरकार
Next post हरिद्वार और हल्द्वानी में आयोजित होगी पीसीएस मुख्य परीक्षा