Advertisement Section

भारतीन मानक ब्यूरो में टेक्नीशियन, स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्ती

Read Time:3 Minute, 41 Second
भारतीय मानक ब्यरो (BIS) में 300 से अधिक पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के जरिए यहां असिस्टेंट डायरेक्टर, पर्सनल असिस्टेंट, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, स्टेनोग्राफर, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट समेत विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी। बीआईएस की इस वैकेंसी में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 सितंबर से शुरू है। वहीं एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है। इस दौरान अभ्यर्थी बीआईएस की ऑफिशियल वेबसाइट www.bis.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
वैकेंसी का विवरण
भारतीय मानक ब्यूरो उपभोक्ता मामलों, खाद्य एंव सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है। यहां किस पद के कितनी वैकेंसी निकली हैं? असिस्टेंट डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेटिव) 01, असिस्टेंट डायरेक्टर (मार्केटिंग) 01, असिस्टेंट डायरेक्टर (हिन्दी) 01, पर्सनल असिस्टेंट, 27, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर 43, असिस्टेंट 01, स्टेनोग्राफर 19, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट 128, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट 78, टेक्निकल असिस्टेंट 27, सीनियर टेक्नीशियन 18, टेक्नीशियन 01. कुल 345.
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास पदानुसार CA/MBA/MA/PG/Graduate/10th की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा पद के मुताबिक अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट भी लिया जाएगा। योग्यता संबंधित अन्य जानकारी अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें-https://www.bis.gov.in/wp-content/uploads/2024/09/advertisement-bilingual-06.09.2024.pdf
आयुसीमा- भारतीय मानक ब्यूरो की इस वैकेंसी में उम्मीदवार अधिकतम 27-35 वर्ष की एज लिमिट तक आवेदन कर सकते हैं।
सैलरी- पद का मुताबिक अभ्यर्थियों को लेवल 2 से लेकर 10 तक सैलरी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट/क्वालिफाइंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन।
आवेदन शुल्क- असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को 800 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं अन्य पदों के लिए 500 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है। आरक्षित वर्गों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि फॉर्म भरने से पहले वह योग्यता संबंधित सभी जानकारी विस्तार से चेक कर लें। भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी तरह की डिटेल्स के लिए उम्मीदवार बीआईएस की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post abvp की श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर, धर्मपुर में बैठक संपन्न
Next post सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में 52 चयनित शिक्षिकाओं की नियुक्ति लटकी, जाति प्रमाणपत्र का फंसा पेच