Advertisement Section

देहरादून के पलटन बाजार में जूतों की दुकान में छात्रा से छेड़खानी के बाद भारी बवाल

Read Time:4 Minute, 50 Second

देहरादून, 9 सितम्बर। घटनाक्रम की शुरुआत सात सितंबर को हुई। एक छात्रा जूतों की दुकान में खरीदारी के लिए पहुंची थी। यहां उसके साथ अभद्रता और छेड़खानी हुई तो उसने परिजनों को सूचना दी। इस पर स्थानीय लोग पहुंचे और दुकान पर काम करने वाले युवक को पकड़कर कोतवाली ले आए।

जिलाधिकारी कार्यालय में दुकानदारों ने किया प्रदर्शन
कोतवाली में पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मामले को लेकर दोनों पक्षों के दुकानदार प्रतिक्रियाएं दे रहे थे। मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा। एक पक्ष के दुकानदारों ने आरोप लगाया कि दुकान पर काम करने वाले युवक के साथ बेवजह मारपीट की गई है। इस बात से नाराज एक पक्ष के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। सैकड़ों की संख्या में दुकानदार इकट्ठा हुए और जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदर्शन किया और दुकानों की चाभियां जिलाधिकारी को सौंपने लगे।

पलटन बाजार में दोपहर बाद व्यापारियों ने काटा हंगामा
दूसरे पक्ष के दुकानदारों ने व्यापार मंडल के आह्वान पर पलटन बाजार को बंद कर दिया। हालात ये थे कि दोपहर में ही बाजार की 90 फीसदी दुकानें बंद कर दी गईं। व्यापारियों ने वहां महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाया। कई तरह के आरोप प्रत्यारोप भी दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाए। घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर वहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी। इसके बाद जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने दोनों पक्षों के दुकानदारों को जिलाधिकारी कार्यालय बुलाया।

दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई और कई मुद्दे उठाए गए। एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी दी कि छेड़खानी के आरोपी उमेर निवासी बुडगरा, कीरतपुर, जिला बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने दोनों पक्षों के दुकानदारों से आपसी सौहार्द कायम रखने की अपील की। एक पक्ष के व्यापारियों की मांग पर वहां सुरक्षा के मद्देनजर प्रबंध करने के निर्देश भी दिए गए। अधिकारियों के साथ हुई इस वार्ता के बाद दोनों पक्षों के दुकानदारों ने मंगलवार से बाजार सुचारू रूप से खोलने पर सहमति जताई।

बनेंगे महिला पुलिस बूथ, सीसीटीवी कैमरे भी बढ़ेंगे
एक पक्ष के व्यापारियों ने अधिकारियों के सामने महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाया। इसके लिए उन्होंने यहां पर पुलिस बूथ और गश्त बढ़ाने की मांग की। इस पर एसएसपी ने थाना पुलिस को गश्त बढ़ाने और बूथ स्थापित करने के निर्देश दिए। साथ ही दुकानदारों से दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने के लिए भी कहा। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के लिए भी थाना पुलिस को निर्देशित किया गया।

दोनों पक्षों के व्यापारियों के साथ वार्ता की गई है। कुछ मांगें उन्होंने रखी थीं, जिनके आधार पर अगली कार्रवाई की जा रही है। पुलिस सुरक्षा को बढ़ाया जा रहा है। इस संबंध में एसएसपी से वार्ता की गई है।
– सवीन बंसल, जिलाधिकारी

अपराधियों का कोई धर्म जाति नहीं होती। कानून अपना काम कर रहा है। व्यापारियों से अपील की गई है कि वे क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें। पुलिस सभी घटनाक्रमों की निगरानी कर रही है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है।
– अजय सिंह, एसएसपी

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post अब केदारनाथ समेत सभी हेलिकॉप्टर सेवा में लगेगा पांच प्रतिशत GST, परिषद ने जताई सहमति
Next post नितिन गडकरी बोले, दो साल के भीतर पेट्रोल और डीजल के बराबर होगी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत