Advertisement Section

गहरी खाई में गिरी शिक्षकों की कार, दो टीचरों की मौके पर ही मौत, एक ही हालत गंभीर

Read Time:2 Minute, 54 Second

देवप्रयाग, 10 सितम्बर। उत्तराखंड के देवप्रयाग में मुल्यागांव-पलेठी मोटर मार्ग पर मंगलवार देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। एक कार करीब 25 मीटर नीचे खाई में गिर गई। दुर्घटना में एक शिक्षक और एक शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार एक अन्य शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायल शिक्षिका को उपचार के लिए बेस चिकित्सालय भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक, तीनों शिक्षक टिहरी जिले के हिंडोलाखाल में ट्रेनिंग के लिए गए थे. ट्रेनिंग के बाद तीनों अपने घर श्रीनगर गढ़वाल के लिए लौट रहे थे. लेकिन बीच रास्ते में हिंडोलाखाल थाना क्षेत्र के पलेठी के पास ड्राइवर का कार संख्या UK07 FR 6874 पलेठी डोब्ल्यो के निकट हनुमान चौक के पास अचानक अनियंत्रित होकर कार सड़क से करीब 25 मीटर नीचे जा गिरी।

हिंडोलाखाल थाना के एसआई विक्रम शुक्ला ने बताया कि कार में चालक सहित तीन लोग सवार थे। जिसमें श्रीनगर निवासी अर्जुन सिंह रावत (45वर्ष) पुत्र विजय सिंह रावत, अनिता नेगी (46 वर्ष) पत्नी संतोष नेगी की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों राजकीय इंटर कॉलेज पलेठी डोब्ल्यों में कार्यरत थे। जबकि दुर्घटना में अनिता ममगांई (54 वर्ष) पत्नी अविनाश ममगांई निवासी श्रीनगर गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।

शिक्षिका ग्राम क्वीली विद्यालय पट्टी हिंसरियाखाल में कार्यरत हैं। जिन्हें उपचार के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती किया गया है। वहीं, दूसरी ओर दुर्घटना की सूचना मिलते ही देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में सहयोग दिया। उन्होंने घायल महिला को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने घटना में शिक्षकों की मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त किया। इस मौके पर पुलिस सहित राजस्व विभाग की टीम व स्थानीय लोग मौजूद थे। अनिता ममगाईं की हालत गंभीर बनी हुई है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post कोटद्वार में युवती की फर्जी आईडी बनाकर डाली अश्लील वीडियो, गाजियाबाद का युवक गिरफ्तार 
Next post प्रधानाचार्य के 692 पदों पर होने वाली भर्ती होगी स्थगित, शासन ने आयोग को भेजा पत्र