Advertisement Section

बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर हुई सीजन की पहली बर्फबारी, बर्फ से ढकी चोटियां

Read Time:2 Minute, 1 Second

चमोली, 11 सितम्बर। भू बैकुंठ बदरीनाथ धाम में सीजम की पहली बर्फबारी हुई है. बदरीनाथ धाम की चोटियों पर हल्का-हल्का हिमपात होने से अब धीरे-धीरे ठंड भी दस्तक देने लगी है. मंगलवार रात को हुई बारिश के बाद आज सुबह धाम की ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी दिखाई दी।

मंगलवार और बुधवार को हुई बारिश के बाद बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के अलावा माणा क्षेत्र के पास भी बर्फबारी हुई है। बता दें, कि प्रदेश के कई जिलों में बारिश ने तबाही मचाई हुई है। उत्तराखंड में मानसून अंतिम चरण में है। लेकिन विदाई से पहले राज्य के पर्वतीय जिलों में मौसम अपना तेवर जरूर दिखाएगा। बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों में बर्फबारी होने से इस साल जल्द ही बर्फबारी होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

11 से 14 सितम्बर तक पर्वतीय जिलों में भारी बारिश का येलो और आरेंज अलर्ट
12 और 13 सितंबर को दो दिनों के लिए पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी जिले में भी भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि मौसम विभाग 14 सितंबर से बारिश में कमी आने की संभावना व्यक्त कर रहा है, लेकिन इस दिन भी कुमाऊं के उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिले में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post शिक्षक संघ के विरोध से बैकफुट पर सरकार, प्रधानाचार्य के लिए सीधी भर्ती परीक्षा स्थगित
Next post मेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों में होगी सोशल वर्कर और ट्यूटर की भर्ती, शिक्षा विभाग ने भेजा प्रस्ताव