श्रीनगर, 12 सितम्बर। उतराखंड के पौड़ी जनपद में बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं. पौड़ी बाल सुधार गृह में आज सुबह एक किशोर ने सुसाइड कर लिया. घटना की सूचना पाकर स्थानीय प्रशसान और पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद से जांच चल रही है. फिलहाल, पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से पंचनामे की कार्यवाही कर रहा है.
किशोर के खिलाफ कोतवाली कोटद्वार में दर्ज है मुकदमा
किशोर पॉक्सो एक्ट के मुकदमे के कारण सुधार गृह भेजा गया था. किशोर के खिलाफ 25 जून को कोतवाली कोटद्वार में मुकदमा दर्ज हुआ था. अगस्त 2021 में भी युवक के खिलाफ मारपीट का मामला भी दर्ज है.
किशोर 29 जून से बंद है बाल सुधार गृह पौड़ी में
बताया जा रहा है 17 साल का किशोर पिछली 29 जून से बाल सुधार गृह पौड़ी में था. उसके खिलाफ कोतवाली कोटद्वार में पॉक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत था. आज सुबह किशोर ने बाथरूम में आत्महत्या कर ली. जब ये घटना घटी उस समय सुरक्षा में तैनात कर्मी कहां थे? कैसे सुरक्षाकर्मियों की नाक के नीचे किशोर ने इतना बड़ा कदम उठा लिया? ये अपने आप में बड़े सवाल हैं.
पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया घटना के संबंध में आज सुबह बाल सुधार गृह से सूचना प्राप्त हुई. जिसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर सबसे पहले शव को कब्जे में लिया गया. उन्होंने बताया पुलिस मामले के हर एंगल की जांच कर रही है. फिलहाल पंचनामे की कार्यवाही की जा रही है.