यमकेश्वर, 14 सितम्बर। महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी यमकेश्वर में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी विभाग के द्वारा एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि डॉ रोहित थपलियाल, प्रवक्ता हिंदी, जनता इंटर कॉलेज यमकेश्वर रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा एवं मुख्य अतिथि के दीप प्रज्वलन के साथ हुई। अपने संबोधन में प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा ने कहा कि राष्ट्रभाषा की अधिकारिणी हिन्दी मात्र राजभाषा बनकर रह गयी है। हमें अपने प्रयासों से उसे सम्मान दिलाना है और यही हिन्दी दिवस मनाये जाने की प्रासंगिकता भी हैै। यह हमारे ऋषि मुनियों की परंपरा है जो संस्कृति रूप में फलफूल रही है।
कार्यक्रम में हिंदी दिवस के महत्व पर मुख्य वक्ताओं डॉ राम सिंह सामंत, डॉ विनय कुमार पांडे, डॉ नीरज नौटियाल, डॉ पूजा रानी एवं डॉ उमेश त्यागी ने अपने-अपने विचार रखे। मुख्य वक्ता डॉ रोहित थपलियाल ने हिंदी के महत्व एवं प्रयोग पर अपनी गहरी वेदना प्रकट की एवं छात्र-छात्राओं को हिंदी के महत्व के बारे में जागरूक कराया।
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिंदी कविताओं एवं कहानियों के माध्यम से बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से हिंदी का महत्व बताया। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया एवं भविष्य में हिंदी को हिंदी बनाने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ पूजा रानी एवं डॉ नीरज नौटियाल ने मिलकर किया।