Advertisement Section

गर्भवती महिला को पति समेत तीन लोगों ने मिलकर फेका तीसरी मंजिल से महिला को मोके पर मौत ।

Read Time:1 Minute, 48 Second

श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।

देहरादून :- बनभूलपुरा में गत देर रात गर्भवती को तीसरी मंजिल से फेंक दिया गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपितों को हिरासत में लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। मूलरूप से मल्लानगर थाना विनावर बदायूं उप्र निवासी कुलदीप पत्नी मंजू देवी व तीन साल की बेटी के साथ हल्द्वानी के उत्तर उजाला बनभूलपुरा में किराए के मकान में रहता है।

बनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि कुलदीप मजदूरी करता है। गत रात वह कमरे में पहुंचा। पड़ोसी भगवान दई ने उसे बताया कि दिन में उसकी पत्नी से मिलने के लिए कोई अनजान व्यक्ति आया था। पहले भी व्यक्ति उसकी गैरमौजूदगी में घर आ चुका है।

यह सुनकर कुलदीप अपने ससुराल हरिपुरसूखा मुखानी हल्द्वानी पहुंचा और सास कलावती, ससुर खेम करन, साले सतवीर को लेकर कमरे में पहुंचा। वहां सभी की भगवान दई से बात कराई। इस बीच मंजू व भगवान दई के बीच कहासुनी हो गई। इस पर भगवान दई, उसके पति आशाराम और बेटे सुमित व अमित ने मंजू को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि चारआरोपितों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post उत्तरकाशी में राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
Next post गणेश गोदियाल को फिर से प्रदेश अध्यक्ष बना सकती कांग्रेस पार्टी।