Advertisement Section

अश्विन-जडेजा ने बल्ले से जमाया रंग, चेन्नई टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के नाम

Read Time:4 Minute, 31 Second

चेन्नई, 19 सितम्बर। भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (19 स‍ितंबर) से चेन्नई के एमए च‍िदम्बरम स्टेड‍ियम में शुरू हो गया. इस मुकाबले में टॉस बांग्लादेश ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन भारत ने स्टम्प तक छह विकेट पर 339 रन बना लिए. अश्विन 112 गेंदों पर 102 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं रवींद्र जडेजा ने 117 गेंदों का सामना करते हुए 86 रन बनाए हैं.

भारत का घरेलू जमीन पर रिकॉर्ड शानदार रहा है. साल 2012 से घर में टीम इंड‍िया ने धांसू खेल द‍िखाया है. तब से भारत अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज में नहीं हारा. यानी नवंबर 2012 से भारत लगातार 17 घरेलू टेस्ट सीरीज में अपराजित है. दूसरी ओर बांग्लादेशी टीम पाकिस्तान को 2-0 से सीरीज में रौंदने के बाद भारत आ रही है. ऐसे में उसका हौसला बुलंद है.

पहले दिन भारत ने स्टम्प के समय छह विकेट पर 339 रन बना लिए हैं. अश्विन 112 गेंदों पर 102 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं जडेजा ने 117 गेंदों का सामना करते हुए 86 रन बनाए हैं. जडेजा ने अपनी इनिंग्स में अब तक 10 चौके और दो छक्के लगाए हैं. वहीं अश्विन के बल्ले से भी अब तक 10 चौके और दो सिक्स निकले हैं. अश्विन-जडेजा के बीच सातवें विकेट के लिए अब तक 195 रनों की अटूट पार्टनरशिप हुई है. पहले दिन 80 ओवर्स का खेल हुआ.

अश्विन का शतक, जडेजा भी शतक के करीब
चेन्नई में जन्मे अश्विन और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले जडेजा ने अपने घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम पर बेजोड़ पारियां खेली। अपना छठा टेस्ट शतक जड़ने वाले अश्विन ने 91 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 112 गेंद में 102 रन जोड़े, जिसमें 10 चौके और दो छक्के शामिल हैं। वहीं जडेजा ने 117 गेंद में 86 रन बना लिये हैं । उन्होंने भी अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाये। अश्विन का अपने होमग्राउंड में ये दूसरा शतक रहा. अश्विन का पिछला शतक भी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में ही आया था.

अश्विन के आगे सब फेल
अश्विन ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट लिए और 20 मौके पर फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए. अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 516 विकेट लिए हैं. साथ ही उन्होंने 14 अर्धशतक और 6 शतक भी लगाए हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर स्टुअर्ट ब्रॉड हैं, जिन्होंने टेस्ट में 500 से ज्यादा विकेट लिए. साथ ही 14 मौके पर फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए.

अश्विन का शॉट देखकर जडेजा रह गए दंग
रविचंद्रन अश्विन के साथ उस समय क्रीज पर रविंद्र जडेजा थे। यह शॉट देखकर वो भी हैरान रह गए। अश्विन और जडेजा ने बांग्लादेश से मिले शुरूआती झटकों से निकालते हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम को छह विकेट पर 339 रन तक पहुंचा दिया। दोनों ने सातवें विकेट की अटूट साझेदारी में 195 रन बना लिये हैं । इससे पहले भारतीय शीर्षक्रम बुरी तरह नाकाम रहा और पहले दो सत्र में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने दबाव बनाते हुए छह विकेट 144 रन पर चटका दिये थे ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 300+ पदों पर आई सीधी भर्ती, 30 सितंबर तक भर दें एप्लिकेशन फॉर्म
Next post डीएवी पीजी कॉलेज में पत्थरबाजी, आपस में भिड़े छात्र संगठन, पुलिस ने भांजी लाठियां