Advertisement Section

दो साझेदारियों ने बांग्लादेश का किया काम तमाम, अश्विन-जडेजा, पंत-गिल बने टीम इंडिया की बड़ी जीत के हीरो

Read Time:4 Minute, 25 Second

स्पोर्ट्स डेस्क, 23 सितम्बर। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में 280 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की. मुकाबले में बांग्लादेश को जीत के लिए 514 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम खेल के चौथे दिन (22 सितंबर) 234 रनों पर ही सिमट गई. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है.

दो साझेदारियों ने कर दिया बांग्लादेश का ‘खेल’
टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा. चेन्नई टेस्ट मैच में भारतीय टीम की इस धांसू जीत में दो साझेदारियों का अहम रोल रहा. पहली शतकीय साझेदारी अश्विन-जडेजा के बीच हुई थी. वहीं ऋषभ पंत और शुभमन गिल के बीच भी शतकीय पार्टनरशिप हुई.

मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. बांग्लादेश का ये फैसला एक वक्त सही लग रहा था क्योंकि पहली पारी में भारतीय टीम ने 144 रनों के स्कोर पर 6 विकेट खो दिए थे. हालांकि इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की महासाझेदारी ने भारत को संकट से उबारा. अश्विन और जडेजा के बीच सातवें विकेट के लिए 199 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी के दम पर भारतीय टीम 376 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने 113 और रवींद्र जडेजा ने 86 रनों की पारी खेली. अश्विन ने 133 गेंदों का सामना किया और 11 चौके के अलावा दो सिक्स लगाए. वहीं जडेजा ने 124 गेंदों की पारी में 10 चौके और दो छक्के जड़े.

इसके बाद जसप्रीत बुमराह (4 विकेट) की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने धांसू प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को पहली पारी में 149 रनों पर ढेर कर दिया. यानी भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 227 रनों की बढ़त मिली और वह ड्राइविंग सीट पर पहुंच गई. यहां से भारत ने बांग्लादेश को फॉलोआन ना देकर बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि दूसरी पारी में भी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं और उसके तीन विकेट 67 रनों पर गिर गए.

यहां से ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने ऐसा गदर काटा कि मेहमान टीम देखती रह गई. पंत और शुभमन ने चौथे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी की. इस पार्टनरशिप ने बांग्लादेश की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फेर दिया. ऋषभ पंत ने 128 गेंदों का सामना करते हुए 109 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और चार छक्के शामिल रहे. यह उनके टेस्ट करियर का छठा शतक रहा. पंत के आउट होने के कुछ देर बाद शुभमन गिल ने भी शतक पूरा कर लिया. शुभमन 119 रन बनाकर नाबाद लौटे. शुभमन ने अपनी पारी में 10 चौके और चार छक्के लगाए.

पहाड़ सरीखे टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेशी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ही डटकर खेल सके. नजमुल ने 127 गेंदों पर 82 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. भारतीय टीम के लिए आर. अश्विन ने 88 रन देकर छह विकेट लिए. जबकि रवींद्र जडेजा को तीन सफलताएं हासिल हुईं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post आज से पर्यटक गंगा में उठा सकेंगे रिवर राफ्टिंग का लुत्फ, ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग भी शुरू
Next post प्रदेश में एनसीसी के विस्तार को केंद्र की मंजूरी, पचास फीसदी गर्ल्स कैडेट होंगी