श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
देहरादून :- 7 अप्रैल ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 97वॉ दिन है। साल में अभी और 268 दिन बाकी है। सूर्य षष्ठी व्रत, आज चैत्र नवरात्रि का छठवाँ दिन है। आज के दिन माँ दुर्गा के छठे रूप देवी कात्यायनी के स्वरूप की पूजा करते हैं। रमजान का पांचवां रोजा, सहरी 4:43 इफ्तार का समय 18:45
सूर्योदयः- प्रातः 05:,49:49
सूर्यास्तः- सायं 06:12:41
मां कात्यायनी
इस दिन माँ को विशेष रूप से शहद का भोग लगाना चाहिए। इस दिन देवी को गुलाबी रंग की चूड़ी, बिंदी, चूनर, मेहंदी आदि चढ़ाकर उनकी उपासना करें।
आज का पंचांग
विक्रम संवतः- 2079, शक संवतः- 1944,सूर्य उत्तरायण, बसन्त ऋतु, चैत्र माह, शुक्ल पक्ष
तिथिः- षष्ठी तिथि 06:22:00 तक तदोपरान्त सप्तमी तिथि, षष्ठी तिथि के स्वामी भगवान कार्तिकेय जी हैं तथा सप्तमी तिथि के स्वामी भगवान सूर्यदेव हैं। मृगशिरा नक्षत्र 10:41:00 तक तदोपरान्त आर्द्रा नक्षत्र, मृगशिरा नक्षत्र के स्वामी मंगल देव हैं तदोपरान्त आर्द्रा नक्षत्र के स्वामी राहु देव जी है। सौभाग्य योग 09:30:00 तक तदोपरान्त शोभन योग, शुभ गुलिक काल 09:14:00A.M से 10:48:00 A.M तक,गुरुवार को दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए यदि ज्यादा आवश्यक हो तो घर से सरसों के दाने या जीरा खाकर निकलें। राहुकालः- आज का राहु काल 01:58:00 से 03:32:00 तक। इस तिथि में नीम नही खाना चाहिए यह तिथि मंगल कार्य, संग्राम, शिल्प, वास्तु, भूषण के लिए शुभ है।