Advertisement Section

राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में धूमधाम से मनाया गया 2 अक्टूबर व स्वच्छता पखवाड़ा

Read Time:2 Minute, 28 Second

यमकेश्वर, 2 अक्टूबर। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे सफल सार्वजनिक स्वास्थ्य पहलों में से एक स्वच्छ भारत अभियान को 10 साल पूरे होने जा रहें है। प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त, 2014 को लाल किले से स्वच्छ भारत अभियान की घोषणा की थी। इसके बाद 2 अक्टूबर, 2014 को स्वच्छ भारत अभियान देश भर में व्यापक तौर पर राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में शुरू किया गया था।

स्वच्छ भारत अभियान एक परिवर्तनकारी पहल रही जिसने भारत में स्वच्छता में क्रांति ला दी। इसी परिप्रेक्ष्य में यमकेश्वर स्थित राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में गांधी जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए एवं स्वच्छता पखवाड़े के अंतिम दिन छात्र-छात्राओं ने इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ गिरिराज सिंह एवं प्राध्यापकों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री को पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन के बारे में चर्चा की एवं छात्र-छात्राओं ने अपने भाषण एवं गायन से उक्त कार्यक्रम पर चार चांद लगाए। कार्यक्रम के अंत में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत साफ-सफाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में डॉ उमेश त्यागी, डॉ विनय कुमार पांडे, डॉ सुनील देवराडी, डॉ नीरज नौटियाल, डॉ पूजा रानी, जयदेव सिंह, संजय सिंह सतीश सिंह, भगत सिंह एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पूजा रानी के द्वारा किया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post उत्तराखंड के डाकघर संभालेंगे हरियाणा और पंजाब युवा, ठीक से हिंदी भी नहीं आती बोलनी
Next post फेरी वाले और बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक…गांव की सीमा पर लगाया गया बोर्ड