Advertisement Section

गढ़वाल विवि में पढ़ने वाले छात्रों को कोरोना महामारी में छूटी परीक्षा देने का मौका

Read Time:2 Minute, 1 Second

श्रीनगर, 3 अक्तूबर। कोरोना महामारी के दौरान गढ़वाल विवि में पढ़ने वाले जो छात्र अपने पाठ्यक्रम को पूरा नहीं कर पाए थे। ऐसे छात्रों को गढ़वाल विश्वविद्यालय एक और अवसर दे रहा है। विवि ने ऐसे छात्रों को स्पेशल बैक का प्रवधान किया है। विवि की कार्य परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। जिसके फार्म पांच अक्तूबर से पांच नवम्बर के मध्य भरे जाएंगे।

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में यूजी व पीजी के पाठ्यक्रमों में 2015-16 में सीबीसीएस प्रणाली लागू हुई थी। जिसके तहत छात्र छात्राओं को एक निश्चित अवधि में अपने पाठ्यक्रम को पूरा करना था लेकिन इस बीच कोरोना महामारी के चलते कई छात्र अपने पाठ्यक्रम को पूरा नहीं कर पाए। धीरे धीरे कोरोना का संकट कम हुआ तो देश मे 2021-22 में नई शिक्षा नीति लागू हो गयी। छात्र लंबे समय से विवि से स्पेशल बैक का प्रवधान की मांग कर रहे थे। इस संदर्भ में 16 अगस्त को विवि की कार्य परिषद ने छात्रों को स्पेशल बैक देने का निर्णय लिया।

इस संदर्भ में गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो जेएस चौहान ने कहा कि विवि में एनईपी लागू होने से पूर्व पंजीकृत छात्र अधिकतम चार विषयों में इंटरनल व एक्सटर्नल परीक्षा दे सकते हैं। इस परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय के बिरला परीक्षा को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post 17 अक्तूबर को इस समय शीतकाल के लिए बंद होंगे चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट
Next post शिक्षा विभाग में अधिकारियों को भी दी जायेगी अनिवार्य सेवानिवृत्ति