Advertisement Section

नौगांव में बरातियों को लेकर लौट रही जीप खाई में गिरी, तीन की मौत, 10 गंभीर घाययल

Read Time:2 Minute, 39 Second

कोटद्वार, 4 अक्टूबर। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में शुक्रवार शाम को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कोटद्वार में जयहरीखाल विकासखंड के नौगांव में बरातियों से भरी मैक्स खाई में गिर गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं अभी तक 10 लोगों के घायल होने की खबर आ रही हैं।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार शाम करीब छह बजे की है। मैक्स बसड़ा गांव से बरातियाें को लेकर गुनियाल गांव लौट रही थी। इस दौरान मैक्स अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। देखते ही देखते मैक्स में सवार बारातियों में चीख पुकार मच गई‌।

सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन कर कड़ी मशक्कत के बाद शवों को खाई से बाहर निकाला और घायलों को उपचार हेतु नजदीकी कोटद्वार बेस अस्पताल भेजा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मैक्स चालक शॉर्टकट संपर्क मार्ग से लौट रहा था, जबकि अन्य बराती अन्य वाहनों से घर पहुंच चुके हैं। इस दुःखद घटना से जहां बारात वाले गांव में कोहराम मचा हुआ है वहीं शादी की सारी खुशियां भी मातम में तब्दील हो गई है।

हादसे में तीन बरातियों मुकेश सिंह (35) निवासी गुनियाल, दुल्हे की मौसेरी बहन नूतन (35), धीरज सिंह (65) निवासी गुनियाल की मौत हो गई। जबकि 10 लोग घायल हैं। उन्हें उपचार के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया है। वाहन में सवार दोनों बच्चे सुरक्षित हैं। लैंसडौन विधायक दिलीप रावत अस्पताल पहुंच समुचित उपचार के निर्देश दिए।

कई तरह की चर्चाएं
घायलों ने बताया कि वाहन चालक शार्टकट रास्ते से गांव लौट रहा था कच्ची सड़क के कारण हादसा हो गया। चर्चा यह भी थी कि चालक ने हादसे से पहले किसी दूसरे व्यक्ति को वाहन चलाने के लिए दे दिया था।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post अयोध्या में राम मंदिर के 161 फीट ऊंचे शिखर निर्माण का कार्य शुरू, 4 महीने में कार्य होगा पूरा
Next post उत्तराखंड में समूह “ग” के 751 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन पत्र प्रारम्भ करने की तिथि 11 अक्टूबर