Advertisement Section

PNB ने अपने करोड़ों खाताधारकों के लिए ब्याज दरें बढ़ाई, 1 अक्टूबर से लागू

Read Time:3 Minute, 9 Second

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को तोहफा दिया है. बैंक ने अपनी कुछ FD पर ब्याज दर बढ़ा दी है. बैंक ने 91 दिन से लेकर 179 दिन की FD पर ब्याज एक फीसदी बढ़ा दिया है. ये नई दरें 1 अक्टूबर 2024 से लागू हो गई हैं. पंजाब नेशनल बैंक आम नागरिकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD देता है. इस पर 3.50 फीसदी से 7.25 फीसदी के बीच FD ब्याज दे रहा है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 4 फीसदी से 7.75 फीसदी तक ब्याज दे रहा है. PNB की ये दरें 3 करोड़ रुपये तक की FD के लिए हैं.

7 दिन से 14 दिन- आम जनता के लिए- 3.50 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए- 4.00 फीसदी, 15 दिन से 29 दिन- आम जनता के लिए- 3.50 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए- 4.00 फीसदी

30 दिन से 45 दिन- आम जनता के लिए- 3.50 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए- 4.00 फीसदी, 46 दिन से 60 दिन- आम जनता के लिए- 4.50 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए- 5.00 फीसदी

61 दिन से 90 दिन: आम जनता के लिए- 4.50 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए- 5.00 फीसदी, 91 दिन से 179 दिन- आम जनता- 5.50 फीसदी, वरिष्ठ नागरिक- 6 फीसदी, 180 दिन से 270 दिन- आम जनता- 6.25 फीसदी, वरिष्ठ नागरिक – 6.75 फीसदी, 271 दिन से 299 दिन- आम जनता – 6.50 फीसदी, वरिष्ठ नागरिक – 7 फीसदी, 300 दिन- आम जनता – 7.05 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिक – 7.55 फीसदी, 301 दिन से 1 वर्ष से कम- आम जनता – 6.50 फीसदी, वरिष्ठ नागरिक- 7 फीसदी

1 वर्ष- आम जनता – 6.80 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिक – 7.30 फीसदी, 1 वर्ष से अधिक से 399 दिन- आम जनता – 6.80 फीसदी, वरिष्ठ नागरिक – 7.30 फीसदी, 400 दिन- आम जनता – 7.25 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.75 फीसदी, 400 से 2 वर्ष- आम जनता के लिए – 6.80 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.30 फीसदी

2 वर्ष से अधिक से 3 वर्ष- आम जनता के लिए – 7.00 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.50 फीसदी, 1204 दिन – आम जनता के लिए – 6.40 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 6.90 फीसदी, 1895 दिन – आम जनता के लिए – 6.35 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 6.85 फीसदी, 5 वर्ष से 10 वर्ष- आम जनता के लिए– 6.50 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.30 फीसदी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post दिसंबर में ही निकाय चुनाव करा सकती है सरकार, प्रवर समिति ने ओबीसी आरक्षण से लिए मांगा समय
Next post उत्तराखंड के स्थाई निवासी नहीं उठा पाएंगे मूल निवास का लाभ! प्रॉपर्टी की भी होगी जांच