Advertisement Section

केदारनाथ विस उपचुनाव में जिताऊ प्रत्याशी के लिए कांग्रेस ने शुरू किया सर्वे

Read Time:3 Minute, 38 Second

देहरादून, 9 अक्टूबर। केदारनाथ विस उपचुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रत्याशियों का पैनल हाईकमान को भेजेगी। वहीं भाजपा ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। सीएम धामी ने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के लिए 39 घोषणाएं कर संदेश दिया है कि केदारनाथ क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।

केदारनाथ विधानसभा में आगामी उपचुनाव में जिताऊ प्रत्याशी के लिए कांग्रेस ने सर्वे शुरू कर दिया है। इसके बाद पार्टी की ओर से पर्यवेक्षक भी विधानसभा क्षेत्र में भेजे जाएंगे, जो प्रत्याशियाें को लेकर आम लोगों व कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे।

सर्वे और पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रत्याशियों का पैनल हाईकमान को भेजेगी। केदारनाथ उपचुनाव को लेकर भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के लिए 39 घोषणाएं कर संदेश दिया कि केदारनाथ क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता शामिल है।

मनोज रावत और कुंवर सजवाण की मजबूत दावेदारी
हालांकि, कांग्रेस ने घोषणाओं को उपचुनाव में भाजपा के हार का डर बताया। कांग्रेस में केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में टिकट के दावेदारों में पूर्व विधायक मनोज रावत, जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष शशि सेमवाल के नाम की चर्चाएं है। हालांकि, अभी तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी को दावेदारों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है। टिकट को लेकर भी कांग्रेस में आपसी खींचतान चल रही है। कांग्रेस नेताओं का एक गुट मनोज रावत के साथ है तो दूसरा गुट कुंवर सजवाण को टिकट देने की पैरवी कर रहा है।

बूथ कमेटियों में नए सदस्य बनाने पर फोकस
माहरा ने सभी बूथ व ब्लाक अध्यक्षों को बूथ प्रबंधन कमेटियों को मजबूत करने के लिए निर्देश दिए। प्रत्येक बूथ कमेटियों में न्यूनतम 11 और अधिकतम 51 सदस्य बनाए जाएं।

कांग्रेस केदारनाथ विस उपचुनाव के लिए तैयारियों में जुटा है। संगठनात्मक स्तर पर पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांव-गांव जा रहे हैं। पार्टी की ओर से प्रत्याशियों को लेकर सर्वे कराया जा रहा है। इसके बाद पर्यवेक्षक भी क्षेत्र का दौरा कर रिपोर्ट देंगे। दोनों रिपोर्ट के आधार पर हाईकमान को पैनल भेजा जाएगा।
-करन माहरा, अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post एबीवीपी का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग स्वामी रामतीर्थ मिशन आश्रम कुठालगेट मसूरी रोड में शुभारंभ
Next post छात्रों के आंदोलन के बाद फैसला: उत्तराखंड के विवि और संबद्ध संस्थानों में 25 अक्टूबर को होंगे छात्र संघ चुनाव