Advertisement Section

देहरादून में दिल्ली से आए ‘रावण’, इस बार घट गया कद…बड़ी हो गई लंका, जानें क्या होगा खास

Read Time:2 Minute, 46 Second

देहरादून, 11 अक्टूबर। देहरादून में बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी के बाल युवा संघ की ओर से इस बार परेड ग्राउंड के खेल मैदान में रावण दहन किया जाएगा। इस बार रावण का कद घट गया है जबकि लंका बड़ी हो गई है। पिछली बार परेड ग्राउंड में 131 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया था।

समिति की ओर से परेड ग्राउंड के खेल मैदान में 55 फीट ऊंचे रावण के पुतले के साथ लंका का दहन भी होगा। इससे पहले हर बार की तरह भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। रावण दहन के लिए पुतले को इस बार दिल्ली से बनवाकर मंगाया गया।

दशहरा कमेटी बन्नू बिरादरी बाल युवा संघ अध्यक्ष संतोख सिंह नागपाल ने बताया कि 12 अक्तूबर को परेड ग्राउंड के खेल मैदान में 55 फीट के ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा।

इसके साथ ही कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले और लंका दहन भी होगा। वहीं इससे पहले शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो श्री गोपीनाथ मंदिर से शुरू होकर पलटन बाजार, घंटाघर से एश्ले हॉल होते हुए परेड ग्राउंड पहुंचेगी।

शोभायात्रा में सुंदर-सुंदर झांकियों के साथ ही नासिक बैंड, ढोल, डीजे रथ शामिल होंगे। इस बार रावण के पुतले को दिल्ली से ही बनवाया गया है। इसके अलावा लंका को दून में ही युवा टीम बना रही है। इस मौके महामंत्री हरीश डोरा, प्रेम भाटिया, भीमसेन विरमानी, रमेश खनिजों, योगेश व्यास, अमित कपूर, राजेंद्र सिंह ढिल्लों, सुनील शर्मा, भारत आहूजा, संजीव विज आदि मौजूद रहे।

परेड ग्राउंड में रावण का कद इस बार काफी घट गया है। अध्यक्ष संतोख नागपाल ने बताया कि इस बार कम समय में ही दशहरा महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इसके कारण काफी चीजें पिछली बार के अनुरूप नहीं हो रही हैं। कम समय में आयोजन हुआ तो रावण का पुतला बनवाने में भी मुश्किलें आईं। इस कारण दिल्ली से पुतला बनवाकर मंगवाया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post उत्तराखंड की शीतल राज ने किया कमाल, माउंट चो ओयू फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बनी
Next post प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के आवेदन शुरू, युवाओं को हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये, जानें योग्यता