Advertisement Section

मासूम शक्ल, हौंसला बुलंद, भाई को मौत के मुंह से खींच लाई थी आराधना, अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर हुई सम्मानित

Read Time:3 Minute, 9 Second

कोटद्वार, 11 अक्टूबर। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (11 अक्टूबर) के अवसर पर राजधानी देहरादून में भी उत्तराखंड सरकार की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में बहादुर बालिकाओं को सम्मानित किया गया. ऐसी ही एक बालिका के बारे में आज हम आपको बताते है, जो 10 साल की उम्र अपने सात साल के भाई को बचाने के लिए बाघ से भिड़ गई थी. 10 साल की आराधना ने न सिर्फ बाघ के मुंह से अपनी भाई जान बचाई थी, बल्कि बाघ को भागने पर भी मजबूर कर दिया था. आराधना को भी अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर सम्मानित किया गया है. इस दौरान ईटीवी भारत ने भी आराधना से बात की.

बाघ में अचानक से भाई पर किया हमला
आराधना ने बताया कि 25 सितंबर को वो अपने भाई के साथ घर के बाहर खेल रहे थी. आराधना की मां घर में खाना बना रही थी और पिता पड़ोस के घर में थे. तभी अचानक से घर के बाहर खेल रहे भाई और बहन पर बाघ ने झपटा मार दिया. गुलदार आराधना के सात साल के भाई को खींचते हुए जंगल की तरफ ले जाने लगा. ऐसी परिस्थतियों में जहां बड़े-बड़े डर जाते है, वहां पर दस साल की आराधना ने हिम्मत दिखाई और खूब जोर से चिल्लाकर अपने भाई की शर्ट का कॉलर पकड़ लिया.

बाघ के आगे नहीं हारी हिम्मत
आराधना ने बताया कि एक तरफ जहां बाघ उसके भाई को खींच रहा था तो वहीं आराधना अपने सात साल के भाई को जकड़ के पकड़े हुए थी. आखिर में आराधना में हौसला दिखाते हुए उस स्टूल को बाघ पर फेंक मारा, जिस पर वो अपने भाई के साथ बैठकर खेल रही थी. इतने में वहां और भी लोग आ गए, जिन्हें देखकर बाघ आराधना के भाई को छोड़कर भाग गया. इस तरह आराधना ने बाघ के मुंह से अपने भाई की जान बचाई.

मंत्री रेखा आर्य ने किया सम्मानित
इसी हिम्मत के लिए आज 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर देहरादून में आराधना को सम्मानित किया गया. हर किसने आराधना के जब्जे और हिम्मत को सलाम किया. खुद महिला कल्याण और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने जब आराधना को देखा तो उस पर खूब प्यार लूटाया. मंच से महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने आराधना की खूब तारीफ की.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के आवेदन शुरू, युवाओं को हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये, जानें योग्यता
Next post देहरादून में यातायात व्यवस्था दोपहर 12 बजे से शुरू की जायेगी, ऋषिकेश में भी की गई खास व्यवस्थाएं