Advertisement Section

कुमाऊं के सबसे बड़े कालेज एमबीपीजी कॉलेज में छात्र नेताओं का छत पर चढ़कर जमकर हंगामा

Read Time:2 Minute, 56 Second
हल्द्वानी, 14 अक्टूबर। कुमाऊं के सबसे बड़े छात्र संख्या वाले हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में इन दोनों अराजकता का माहौल बना हुआ है. चुनाव की तिथि घोषित होते ही छात्र नेताओं ने भी अब अपनी राजनीति शुरू कर दी है. सोमवार को एडमिशन को लेकर छात्र नेता कॉलेज की छत पर चढ़कर हंगामा करने लगे. छात्र नेता एडमिशन के लिए समर्थ पोर्टल खोलने की मांग कर रहे थे.
छात्र नेताओं के कॉलेज की छत पर चढ़कर कूदने की धमकी और हंगामा करने की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स भी पहुंच गई. इस दौरान किसी तरह से समझा बुझा कर छात्र नेताओं को नीचे उतारा. छात्र नेताओं ने आरोप लगाया कि उच्च शिक्षा विभाग के समर्थ पोर्टल बंद हो जाने से काफी छात्र अभी भी एडमिशन से वंचित रह गए हैं. समर्थ पोर्टल खोलने की मांग कर रहे हैं छात्र नेताओं ने कहा पिछले महीने 19 नवंबर तक एडमिशन की आखिरी तिथि थी, लेकिन, वार्षिकोत्सव के चलते कई छात्र एडमिशन से वंचित रह गए. इसको लेकर कई बार कॉलेज प्रशासन को अवगत भी कराया गया,लेकिन, कॉलेज प्रशासन और सरकार समर्थ पोर्टल नहीं खोल रही है. जिसके चलते मेरिट लिस्ट में आए कई छात्र एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं.
छात्र नेताओं ने चेतावनी दी है कि एडमिशन से वंचित छात्रों का जल्द से जल्द एडमिशन नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन खड़ा करेंगे. पूरे मामले में कॉलेज के प्राचार्य डॉ नरेंद्र सिंह बनकोटी ने कहा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों को एडमिशन के लिए कई बार समर्थ पोर्टल खोले गए. इस वर्ष अभी तक 13157 छात्र-छात्राओं ने समर्थ पोर्टल के माध्यम से एडमिशन लिया गया है. एडमिशन की पूरी प्रक्रिया पूरी कर शासन को भेजी जा चुकी है. कुछ छात्रों ने हंगामा खड़ा करते हुए कॉलेज की छत पर चढ़ प्रदर्शन किया है. इस संदर्भ में शासन को अवगत करवाया गया है. उन्होंने बताया पीजी के करीब 55 छात्र एडमिशन नहीं ले पाए हैं. इसके लिए छात्र नेता हंगामा कर रहे हैं.
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post यूकेडी ने मांगा राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी का समर्थन, रीजनल पार्टी अध्यक्ष से यूकेडी नेताओं की मुलाकात
Next post केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर तारीख का ऐलान, 20 नवंबर को वोटिंग, 23 को आएगा रिजल्ट