श्रेष्ठन्यूज़ देहरादून उत्तराखंड संपादक वन्दना रावत।
देहरादून :- देहरादून स्थित सुभाष रोड, निकट सचिवालय के सामने एक वेडिंग पॉइंट में एक प्रेस वार्ता कार्याक्रम के दौरान हरिद्वार क्षेत्र ख़ानपुर से पहली बार जीत कर आए निर्दलीय विधायक उमेश कुमार पत्रकार ने कहा कि शहीदों की आकांक्षाओं के अनरूप इस राज्य को अब तक दिशा नहीं मिल पाई है। समाज मे सही सोच और विचार धारा के लोगो को एक छतरी के नीचे लाने के लिए इस उत्तराखंड जनता पार्टी का गठन किया गया है। उत्तराखंड जनता पार्टी उत्तराखंडित की एक विचारधारा है। यह पार्टी महज एक सियासी दल ही नहीं है, बल्कि जनता के दिल की आवाज है।
वही अब उत्तराखंड की जनता को मिला एक और राजनीतिक विकल्प। साथ ही विधायक उमेश के अनुसार उनकी पार्टी में वो तमाम लोग शामिल हो सकते हैं जो राजनीति में कुछ नया करना चाहते हैं। इसी के साथ उमेश कुमार का कहना है कि उत्तराखंड जनता पार्टी एक सियासी दल ही नहीं, उत्तराखंड के अवाम का दिल बनने जा रही है।