Advertisement Section

यूकेपीएससी में लेक्चरर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, UKPSC ने जारी की अधिसूचना, पढ़ें डिटेल

Read Time:3 Minute, 37 Second

देहरादून, 17 अक्टूबर। उत्तराखंड में लेक्चरर के पदों के लिए लोक सेवा आयोग ने बंपर भर्ती निकाली है. राज्य में 18 अक्टूबर से अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि अभी इन पदों पर लिखित परीक्षा के लिए तिथि तय नहीं की गई है. अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए 7 नवंबर तक का समय दिया गया है.

लेक्चरर के पदों पर निकली बंपर भर्ती
उत्तराखंड में लेक्चरर बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है. दरअसल उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रदेश में लेक्चरर के पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है. इन पदों पर अभ्यर्थी 18 अक्टूबर यानी शुक्रवार से आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस दौरान अभ्यर्थियों को 20 दिन का समय दिया गया है. यानी आगामी 7 नवंबर तक इन पदों की अर्हता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

शुक्रवार से खुलेगी वेबसाइट की आवेदन विंडो
प्रदेश में लेक्चरर के 613 पदों पर भर्ती निकाली गई है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट में शुक्रवार से आवेदन करने की विंडो को खोल दिया जाएगा. इस दौरान अभ्यर्थी संबंधित पद के लिए जरूरी शर्तों को देखने के बाद इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आयोग द्वारा वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार आवेदन पत्र में संशोधन के लिए 19 से 28 नवंबर तक का समय दिया गया है.

613 पदों के लिए इतना है शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के दौरान ऑनलाइन आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा. अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के लिए अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार शुल्क देना होगा. सामान्य अभ्यर्थियों के अलावा ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वाले अभ्यर्थियों को 172.30 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा. इसी तरह अनुसूचित जाति और जनजाति के अभ्यर्थियों को 82.30 रुपए का आवेदन शुभ देना होगा. ऑनलाइन आवेदन करते समय यूपीआई, डेबिट, क्रेडिट कार्ड या ऑनलाइन नेट बैंकिंग के जरिए शुल्क दिया जा सकेगा.

ये है उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट
लेक्चरर पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से स्नाकोत्तर डिग्री उत्तीर्ण होना जरूरी है. इसमें न्यूनतम आयु 21 वर्ष रखी गई है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in में जाकर अभ्यर्थी इन पदों के लिए सभी जरूरी जानकारी को समझ सकते हैं. साथ ही आवेदन शुल्क का इसी दौरान भुगतान करते हुए आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की औपचारिकताओं को पूरा कर सकते हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post उत्तराखंड में उपनल कर्मियों के नियमितीकरण मामले को लेकर सरकार को लग चुका है ‘सुप्रीम’ झटका
Next post आईआईटी रुड़की में मेस के खाने में चूहे मिलने का मामला, छात्रों ने मौके पर जमकर हंगामा किया