Advertisement Section

ओएनजीसी में 2,236 अप्रेंटिस पद के लिए आखिरी मौका, 25 अक्टूबर तक करें आवेदन

Read Time:3 Minute, 6 Second

हैदराबाद, 23 अक्टूबर। नवरत्नों कंपनियों में शामिल ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) के साथ काम करने का सुनहरा मौका है. ओएनजीसी की ओर से 2236 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के आवेदन मांग गया है. ये भर्तियां ओएनजीसी के अलग-अलग सेक्टर में किया जायेगा. इनमें नार्दन सेक्टर, मुंबई सेक्टर, वेस्टर्न सेक्टर, ईस्टर्न सेक्टर, साउथर्न सेक्टर व सेंट्रल सेक्टर में की जायेगी. ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट-www.ongcindia.com

सेक्टरवार अप्रेंटिस के लिए पद
नार्दन सेक्टर 161 पद, मुंबई सेक्टर 361 पद, वेस्टर्न सेक्टर 547 पद, ईस्टर्न सेक्टर 583 पद, साउथर्न सेक्टर 335 पद, सेंट्रल सेक्टर 249 पद, कुल-2236 पद

ओएनजीसी की ओर से जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार अकाउंट एग्जिक्यूटिव, डीजल मेकेनिक, फिटर, फायर सेफ्टी टेक्निशियन, इलेक्ट्रिशियन, फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य पदों पर अप्रेंटिस के पद शामिल हैं.

पद के अनुसार योग्यता अलग-अलग है. कुछ पदों के लिए 10वीं-12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ-साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा की डिग्री हो. वहीं कुछ अन्य पदों के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित ट्रेड में बीई, बीटेक, बीएससी, बीबीए, बीए या पीजी की डिग्री अनिवार्य है.

ग्रेजुएट अप्रेंटिस को 9000 रुपये मासिक स्टाइपेंड मिलेगा. डिप्लोमा अप्रेंटिस को 8050 रुपये मासिक स्टाइपेंड मिलेगा. ट्रेड अप्रेंटिस को 7000 से 8050 रुपये मासिक स्टाइपेंड मिलेगा. आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 24 साल निर्धारित है. 25 अक्टूबर 2024 को आधार मानकर आयु की गणना की जाएगी. आरक्षित व दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को भारत सरकार के नियमानुसार आयु में छूट दी जायेगी. सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है. मेरिट के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा.

आवेदन की अंतिम तारीख-25 अक्टूबर 2024, उम्मीदवारों का चयन 15 नवंबर 2024, ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट-www.ongcindia.com

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post लॉरेंस बिश्नोई से मिल रही धमकियों के बीच सलमान खान का एक थ्रोबैक इंटरव्यू वायरल
Next post गेस्ट टीचर्स नहीं कर पाएंगे सीबीएसई एग्जाम ड्यूटी, दिल्ली सरकार के नए फैसले से होगा बड़ा नुकसान!