Advertisement Section

दून के चार काॅलेजों के छात्रसंघ पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में हुआ फैसला, आज से सभी काॅलेज बंद

Read Time:5 Minute, 13 Second

देहरादून, 24 अक्तूबर। छात्रसंघ चुनाव मामले में हाईकोर्ट में सरकार के पक्ष से नाराज छात्रों ने शुक्रवार से देहरादून के सारे कॉलेज बंद करने का ऐलान कर दिया है । उनका कहना है कि वह इस मामले को अब सुप्रीम कोर्ट में ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। वीरवार को भी कुछ देर के लिए डीएवी, डीबीएस और एसजीआरआर पीजी कॉलेज के गेट बंद कराए गए।

चुनाव कराने का 30 सितम्बर तक दिया था समय
छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर तमाम छात्र संगठन लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं और पिछले तीन दिन से उनकी नजर लगातार हाईकोर्ट पर बनी हुई थी, क्योंकि वहां इस मामले को लेकर दायर की गई याचिका की सुनवाई चल रही थी। इस मामले में बुधवार को सरकार ने अपना पक्ष रखा था। इसमें सरकार ने कहा था कि यूनिवर्सिटी और कॉलेज का चुनाव कराने के लिए 30 सितम्बर तक का समय दिया गया था, लेकिन उन्होंने चुनाव नहीं कराए। अब चुनाव कराना शासनादेश के विरुद्ध होगा। इसके आधार पर हाईकोर्ट ने याचिका निस्तारित कर दी है।

ABVP ने डीएवी पीजी कालेज के गेट पर दिया धरना
इसके बाद कॉलेज में छात्र संघ चुनाव होने की संभावना तकरीबन खत्म हो गई है। इसकी जानकारी मिलते ही दोपहर के समय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता डीएवी पीजी कॉलेज के गेट के सामने धरना देकर बैठ गए। उन्होंने काॅलेज के गेट पर ताला लगा दिया और छात्रों को अंदर नहीं जाने दिया। इसके साथ ही डीबीएस पीजी कॉलेज का गेट भी बंद कर दिया गया। एसजीआरआर कॉलेज में भी छात्रों ने सरकार के रूप के खिलाफ नारेबाजी की और कॉलेज का गेट बंद कराया। हालांकि, थोड़ी देर के लिए सांकेतिक बंद के बाद कॉलेज गेट खोल दिए गए।

शाम के समय डीएवी कॉलेज में शहर के चारों कॉलेज के निवर्तमान छात्रसंघ पदाधिकारी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व एनएसयूआई समेत सभी प्रमुख छात्र संगठनों के नेताओं की संयुक्त बैठक बुलाई गई। इस बैठक में यह फैसला किया गया कि सरकार के रुख को देखते हुए छात्र संगठन संयुक्त रूप से जोरदार आंदोलन छोड़ेंगे। डीएवी कॉलेज के छात्रसंघ महासचिव सुमित कुमार ने बताया कि वीरवार रात को ही चारों कॉलेज के गेट पर टेंट आदि लगाए जा रहे हैं। सुबह से ही कॉलेज को बंद कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अब जब तक छात्रसंघ चुनाव कराने का फैसला नहीं लिया जाता, कॉलेज में किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा, चाहे वे शिक्षक हों या छात्र। उनका कहना था कि इसके अलावा वे हाईकोर्ट के आदेश की प्रति का इंतजार कर रहे हैं और इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में उठाया जाएगा। इस अवसर पर डीएवी पीजी छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, डीबीएस छात्र संघ अध्यक्ष मगन नेगी, एसजीआरआर कॉलेज छात्रसंघ में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि आक्षी मल्ल, मुकेश बसेड़ा, ऋतिक नौटियाल, राहुल चौहान आदि मौजूद रहे।

प्रैक्टिल नहीं दे पाए छात्र
छात्र संगठनों द्वारा डीएवी कालेज का गेट बंद कर दिए जाने के कारण बहुत से छात्रों के प्रेक्टिकल नहीं हो पाए। यह छात्र प्रेक्टिकल परीक्षा के लिए तैयारी करके कालेज पहुंचे थे लेकिन छात्रनेताओं ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। वे छात्रनेताओं से गुहार लगाते हुए दिखे लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। परीक्षा छूट जाने के डर से कई छात्र तो गेट और चारदीवारी फांद कर कालेज में घुसने का प्रयास करते दिखे। काफी को निराश होकर लौटना पड़ा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post पौड़ी के नयार उत्सव का सीएम ने किया शुभारंभ, यमकेश्वर ब्लाक के लिए की कई घोषणाएं
Next post ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना: श्रीनगर-डुंगरीपंथ के बीच 3.3 किमी एस्केप टनल हुई आर-पार