Advertisement Section

बस हादसे के बाद मम्मी-पापा चिल्लाती रही 3 साल की शिवानी, मां-बाप की हो चुकी थी मौत, अस्पताल में चल रहा शिवानी का उपचार

Read Time:3 Minute, 56 Second

रामनगर, 4 नवम्बर। उत्तराखंड के अल्मोड़ा बस हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया है. इस हादसे में 36 लोगों की असमय ही दर्दनाक मौत हो गई. जिसमें शिवानी रावत के माता-पिता भी शामिल थे. जिनकी इस हादसे में मौत हो गई. जबकि, 3 साल की शिवानी गंभीर रूप से घायल हो गई, लेकिन गनीमत से उसकी जान बच गई. उस वक्त लोगों की आंखें छलक गई, जब खून से लथपथ शिवानी अपने माता-पिता को खोजती रही और मम्मी-पापा चिल्लाती रही, लेकिन उसे क्या पता उसके माता-पिता अब इस दुनिया में ही नहीं रहे.

शिवानी रावत ने खोए माता-पिता


जानकारी के मुताबिक, पौड़ी गढ़वाल के दिगोलीखाल की बिरखेत रहने वाली शिवानी रावत (उम्र 3 वर्ष) अपने पिता मनोज रावत और माता चारू देवी के साथ दीपावली का त्योहार मनाने गांव आई हुई थी. जो दिवाली मनाकर आज बस में सवार होकर रामनगर जा रही थी. तभी रास्ते में बस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में शिवानी के पिता और माता की मौत हो गई. जबकि, मासूम शिवानी रावत गंभीर रूप से घायल हो गई.

मम्मी-पापा चिल्लाती रही घायल शिवानी
वहीं, घायल शिवानी रावत को अन्य घायलों के साथ रामनगर के रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त अस्पताल लाया गया. जहां उसका उपचार किया गया. इस दौरान अपने माता-पिता को खो चुकी घायल शिवानी मम्मी-पापा चिल्लाती रही. शिवानी को गंभीर चोटें आई है. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया.

शिवानी रावत के परिजन मदनमोहन सिंह रावत ने बताया कि शिवानी रावत के पिता मनोज रावत रामनगर में उद्यान विभाग में कार्यरत थे. जबकि, माता चारू देवी गृहणी थी. अब शिवानी रावत के घर में एक चाचा और दादी मौजूद हैं. वहीं, हादसे की सूचना पर शिवानी रावत के नाना भी एम्स ऋषिकेश के लिए रवाना हो गए हैं. शिवानी के अलावा इस हादसे में कई परिवारों के घरों के चिराग बुझ गए.

अल्मोड़ा के मरचूला के पास हुआ था हादसा
बता दें कि आज सुबह करीब 8:45 बजे अल्मोड़ा के सल्ट तहसील के अंतर्गत कूपी मोटर मार्ग पर मसचूला (मार्चुला) के पास गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड की बस संख्या UK 12 PA 0061 हादसे का शिकार हो गई थी. इस हादसे में 28 लोगों ने मौके पर दम तोड़ा. जबकि, 8 लोगों की मौत उपचार के दौरान अस्पताल में हुई.

इस तरह से अभी तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि, 27 घायलों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है. वहीं, गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया है. जिनमें शिवानी रावत भी शामिल हैं. जिसका भी एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है. वहीं, शिवानी के नाना का नाम बीएस रावत है, जो रामनगर के पिरुमदारा क्षेत्र में रहते हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post अल्मोड़ा हादसा: 37 सीटर बस में सवार थे 63 यात्री, 36 की मौत, 20 से ज्यादा घायल
Next post तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद, गद्दीस्थल के लिए रवाना हुई डोली, video