Advertisement Section

पांच महीने पहले ससुराल से लापता कविता का अभी तक नहीं लगा सुराग

Read Time:4 Minute, 19 Second

उत्तरकाशी, 5 नवम्बर। बीते पांच महीने पूर्व ससुराल से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई कविता को न्याय दिलाने को लेकर चिन्यालीसौड़ स्थित अर्च ब्रिज के पास अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया है। मंगलवार को गमरी और कविता के मायके पक्ष के लोगों ने धरना शुरू कर दिया। इससे पहले मायके पक्ष ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी को ज्ञापन सौंपकर धरने की चेतावनी दी गई थी।

जून से लापता है कविता
बीते पांच महीने जून 2024 को कविता ससुराल से संदिग्ध परिस्थितियों से लापता हुई थी। उसको न्याय दिलाने को लेकर मायके पक्ष के लोगों के सब्र का बांध टूटने लगा और मंगलवार को चिन्यालीसौड़ के आर्च ब्रिज पर लोगों ने परिजनों के साथ जन आक्रोश आंदोलन का शुरू कर दिया। परिजनों का कहना है कि विवाहिता को पांच माह बाद भी पुलिस ढूंढ नहीं पाई है। जिस कारण आक्रोशित गमरी क्षेत्र के लोगों और उसके मायके वालों ने चिन्यालीसौड़ आर्च ब्रिज के समीप अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।

ससुरालियों पर लगाया धर्मांतरण का आरोप
परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में ससुराल से गायब हुई है। उसके साथ पति सहित सास और ससुर ने मारपीट करते थे। इतना ही नहीं उन्होंने जबरन धर्मांतरण भी करवा दिया है। कविता जब वहां से लापता हुई, तो एफआईआर दर्ज करने में भी देरी हुई। उसके बाद जब स्थानीय लोगों ने आरोपियों को सजा दिलाने के लिए दबाव बनाया तो पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कविता को ढूंढने के लिए एसआईटी टीम गठित की गई। लेकिन पांच माह बाद भी उसको ढूंढ नहीं पाई है।

मामले में धरासू थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार का कहना है लापता कविता को खोजने के लिए पुलिस ने राज्य के विभिन्न जनपदों और देश के विभिन्न राज्यों में छानबीन के साथ पोस्टर लगवाए हैं। टिहरी झील में भी खोजबीन की गई। साथ ही अन्य माध्यम से भी जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मायके पक्ष की मांग पर उसके ससुर हरिहर प्रसाद के नई दिल्ली में पॉलीग्राफ टेस्ट करवाया गया। जिसकी अभी रिपोर्ट नहीं आई है। उनके पति के मेडिकल अनफिट के कारण पॉलीग्राफ़ टेस्ट नहीं हो पाया।

धरने पर कविता के मायके पक्ष से उनके पिता गिरधर प्रसाद नौटियाल, माति, भाइयों प्रदीप और प्रमोद, ग्राम प्रधान बादसी वीरचंद, व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा नौटियाल, पूर्व ग्राम प्रधान बिरेंद्र नौटियाल, ग्राम प्रधान खांड जसपाल पोखरियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जोगेंद्र रावत, पूर्व प्रधान मल्ली खुशपाल चंद रमोला, पूर्व प्रधान कटकान नागेंद्र नौटियाल, प्रधान कटकान सोहन लाल, प्रधान संगठन अध्यक्ष कोमल सिंह राणा, पूर्व प्रधान बादसी कमल नयन नौटियाल (प्रो प्रीतम पंवार), बिरेंद्र बिष्ट, मस्तराम नौटियाल, सिद्धार्थ नौटियाल सहित आदि लोग शामिल रहे है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post प्रदेश में बिजली फिर सस्ती…प्रति यूनिट गिरे दाम, नवंबर के बिल में दी जाएगी राहत
Next post प्रदेश सरकार का एकमात्र उद्देश्य गांवों का समग्र विकास करना : आशा नौटियाल