पिथौरागढ़, 7 नवम्बर। पिथौरागढ़ जिले से दिल्ली के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हो गई है। बृहस्पतिवार को 42 सीटर विमान दिल्ली से 21 यात्रियों को लेकर नैनीसैनी पहुंचा। मंत्रियों ने यात्रियों का फूल मालाओं और छोलिया नृत्य से स्वागत किया।
आखिरकार पिथौरागढ़ जिले से दिल्ली के लिए सीधी विमान सेवा शुरू हो गई है। बृहस्पतिवार को 42 सीटर विमान दिल्ली से 21 यात्रियों को लेकर नैनीसैनी पहुंचा। यहां पूर्व सीएम और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधायक मयूख महर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने यात्रियों का फूल मालाओं और छोलिया नृत्य से स्वागत किया।
पूर्व सीएम कोश्यारी ने कहा कि दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू होना जिले के हर व्यक्ति के लिए गौरव की बात है। इससे जिले में पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। केंद्रीय राज्य मंत्री टम्टा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सीमांत जिले से दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू होना विकास के नए द्वार खोलेगा। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी वर्चुवली विमान सेवा का शुभारंभ कर कहा कि भाजपा सीमांत के विकास के लिए गंभीर है। यही कारण है कि सरकार ने सीमांत की जनता से किया वादा निभाते हुए दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू की है।
विधायक मयूख महर ने कहा कि वह और पूरी कांग्रेस पार्टी दिल्ली के विमान सेवा शुरू करने के लिए सरकार का धन्यवाद करती है। पहले दिन नैनीसैनी से 27 यात्री विमान में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हुए।
2500 रुपए में दिल्ली से पिथौरागढ़ तक का सफर
पिथौरागढ़ से दिल्ली तक विमान सेवा से 1 घंटे 25 मिनट का समय लगेगा. जबकि 2500 रुपए किराया होगा. देहरादून से जोशियाड़ा (उत्तरकाशी) तक हेली सेवा से 40 मिनट और देहरादून से गौचर तक 50 मिनट का समय लगेगा. ये विमान और हेली सेवा उत्तराखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे.
देहरादून से गौचर हेली सेवा
देहरादून से गौचर के लिए हेली सेवी सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध रहेगी. पवन हंस का हेली सुबह 9:30 बजे सहस्त्रधारा से 10:20 बजे गौचर पहुंचेगा और सुबह 10:40 बजे गौचर से निकलकर 11:30 बजे सहस्त्रधारा, देहरादून पहुंचेगा. हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग के लिए http://booking.pawanhans.co.in और संपर्क के लिए टोल फ्री नंबर 18001803649 भी जारी किया गया है.