Advertisement Section

भारतीय नौसेना में 12वीं पास के लिए सीधी भर्ती! नोटिफिकेशन जारी, इस डेट से भरे जाएंगे फॉर्म

Read Time:3 Minute, 20 Second
इंडियन नेवी ज्वाइन करने के इच्छुक युवाओं के लिए गोल्डन चांस आ गया है। भारतीय नौसेना ने एग्जीक्यूटिव एंड टेक्निकल ब्रांच के लिए भर्ती निकाली है। B.Tech Entry July 2025 Batch के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी हो गया है। वहीं आवेदन की प्रक्रिया 06 दिसंबर 2024 से शुरू हो रही है। आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2024 है। इस दौरान अभ्यर्थियों को इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर आवेदन करना होगा।
वैकेंसी डिटेल्स:- नौसेना की यह भर्ती 10+2 इंटर बीटेक एंट्री के तहत निकाली गई हैं। वैकेंसी की डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे नोटिफिकेशन के साथ देख सकते हैं। एग्जीक्यूटिव एंड टेक्निकल ब्रांच 36, ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in आवेदन शुरू होने की तारीख 6 दिसंबर 2024, आवेदन की आखिरी तारीख 20 दिसंबर 2024
योग्यता:- नेवी की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 यानी 12वीं परीक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ (PCM) सब्जेक्ट में न्यूनतम 70 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों के 10वीं और 12वीं में इंग्लिश विषय में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को JEEMAIN 2024 में पास होना भी जरूरी है। योग्यता संबंधित विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें-https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/115328000.cms
एज लिमिट- नेवी की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की जन्मतिथि 02 जनवरी 2006 से 01 जुलाई 2008 तक होनी चाहिए।
हाइट– नेवी के लिए अभ्यर्थियों की हाइट 157 सेमी होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया- इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन सीधे JEEMAIN 2024 कॉमन रैंक लिस्ट (CRL-2024) के आधार पर किया जाएगा। इसी बेस पर उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जिसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
आवेदन शुल्क- इस भर्ती में सभी वर्ग के अभ्यर्थी निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन के अलावा अभ्यर्थियो को अन्य किसी तरह से ऑफलाइन आवेदन फॉर्म नहीं भरना होगा। भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post धाम में वेद ऋचाओं का वाचन हुआ बंद, दो दिन गुप्तमंत्रों से होंगी पूजाएं, 17 को किये जाएंगे कपाट बंद
Next post भारत ने बनाया टी20 अंतरराष्ट्रीय का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर, संजू और तिलक ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी