Advertisement Section

पौड़ी गढ़वाल के डाकघरों के विशेष कैंपों में बनेंगे जीवन/जीवित प्रमाणपत्र

Read Time:2 Minute, 11 Second

पौड़ी, 17 नवम्बर। अब सेवानिवृत्त कर्मचारी डाकघर से भी अपना जीवन/जीवित प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। इसके लिए डाक विभाग की ओर से डाकघरों में ही विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे।

डाकघर पौड़ी मंडल के मुताबिक विभाग के ही इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) के माध्यम से सभी विभागों के पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र बनाए जाने हैं। बताया कि अभी तक पौड़ी डाकघर ने आईपीपीबी के माध्यम से 255 पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र बनाए हैं। पौड़ी मंडल के डाक अधीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि इंडिया पोस्टल पेमेंट बैंक के माध्यम से सभी विभागों के सेवानिवृत्त पेंशनरों को इससे लाभ दिया जा रहा है। बताया कि पेंशनरों की सुविधा को लेकर पौड़ी मुख्य डाकघर व कोटद्वार प्रधान डाकघर में 25 नवंबर जबकि श्रीनगर उप डाकघर में 30 नवंबर तक विशेष कैंप लगाकर जीवन प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।

इसके अलावा सतपुली डाकघर में 20 नवंबर व लैंसडौन प्रधान डाकघर में 28 नवंबर को विशेष कैंप लगाकर पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। बताया कि इसके पेंशनर को आधार कार्ड के साथ ही स्वयं भी उपस्थित होना होगा। कंप्यूटर डिवाइस के माध्यम से पेंशनरों के बायोमैट्रिक पहचान की जाएगी। इसके बाद तत्काल ही प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा। बताया कि पेंशनरों को लाभ पहुंचाने के लिए यह सबसे सरल और आधुनिक प्रक्रिया है। उन्होंने सभी पेंशनरों से संबंधित कैंपों का लाभ उठाने की अपील की है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने बसुकेदार तहसील के गांवों का भ्रमण कर मांगा समर्थन
Next post श्री बदरीनाथ धाम यात्रा के समापन पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने आभार जताया