Advertisement Section

डॉ. अनुराग शर्मा उत्तराखंड के प्रतिष्ठित ‘टीचर ऑफ़ द ईयर 2024’ पुरस्कार से नवाजे जायेंगे 

Read Time:2 Minute, 8 Second

कोटद्वार, 20 नवम्बर। राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार के प्राध्यापक डॉ. अनुराग शर्मा को उत्तराखंड का प्रतिष्ठित पुरस्कार टीचर ऑफ़ द ईयर 2024 से सम्मानित किया जायेगा।

राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार के वाणिज्य विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात डॉ. अनुराग शर्मा का नाम उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए 7 वे ‘टीचर ऑफ़ द ईयर 2024’ के लिए चुना गया है। उत्तराखंड के प्रतिष्ठित पुरस्कार का आयोजन प्रतिवर्ष देहरादून इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल के अंतर्गत किया जाता है, लेकिन इस वर्ष पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन टेक्निकल यूनिवर्सिटी सुद्धोवाला, चकराता रोड, देहरादून में किया जा रहा है।

डॉ. अनुराग शर्मा को यह पुरस्कार 23 नवम्बर को विधानसभा स्पीकर ऋतु भूषण खंडूड़ी के हाथों प्रदान किया जायेगा। बता दें डॉ. शर्मा अपने छात्र/ छात्राओं के बीच लोकप्रिय हैं तथा शोध एवं सामाजिक गतिविधियों में सदैव अपना सर्वोच्च योगदान देते रहते हैं। सबसे रोचक बात यह है की वर्ष 2021 में भी इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से इन्हें सम्मानित किया जा चुका है। डॉ. शर्मा का दूसरी बार इस पुरस्कार के लिए चयन होने पर उनके परिवार के सदस्य, साथी प्राध्यापक,कर्मचारी, छात्र/ छात्रा से लेकर सभी शुभचिंतकों में ख़ुशी की लहर है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेट्स, फरवरी से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं
Next post डिग्री कालेज बिथ्याणी में अंग्रेजी एवं समाजशास्त्र विभाग के परिषदीय कार्यक्रम आयोजित