Advertisement Section

गढ़वाल विवि के छात्र नेता समेत तीन लोगों पर मारपीट के आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल

Read Time:3 Minute, 3 Second
श्रीनगर, 23 नवम्बर। पौड़ी चुंगी के पास रात के समय बैकुंठ चतुर्दशी मेले से श्रीनगर बाजार की तरफ आ रहे गढ़वाल विवि के छात्र नेता और स्थानीय युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद गढ़वाल विवि के छात्र नेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर स्थानीय युवकों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिसके बाद स्थानीय युवकों ने पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई. अब मारपीट के आरोप में पुलिस ने तीन छात्रों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक, इन तीन छात्रों में गढ़वाल विवि के छात्रसंघ सह सचिव भी शामिल है, जिसकी भी गिरफ्तारी की गई है. जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने मारपीट के आरोप में तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले भी सह सचिव के खिलाफ हर्ष फायरिंग करने का मामला भी दर्ज है, जिसका मामला ऋषिकेश में दर्ज है.
श्रीनगर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि मामले को लेकर स्थानीय युवकों ने कोतवाली में तहरीर दी थी. जिसमें स्थानीय निवासी प्रियंक गिरी ने आरोप लगाया था कि कुछ स्थानीय युवक बैकुंठ चतुर्दशी मेले से श्रीनगर के ओर जा रहे थे. तभी अचानक से कार सवार एचएनबी गढ़वाल विवि के छात्र नेता आए और उनकी बाइक को ओवरटेक कर दी.
गाली गलौज कर बरसाए लाठी: इतना ही कार बाइक के आगे लगा दी और गाली गलौज करने लगा. स्थानीय युवकों ने जब इसका विरोध किया तो गढ़वाल विवि के छात्रसंघ सह सचिव समरजीत तेवतिया समेत उनके साथियों ने उन पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए. जिससे कई युवकों को चोटें आई और लहूलुहान हो गए.
आरोपियों को 6 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया: श्रीनगर कोतवाली के एसएसआई लोकेंद्र बहुगुणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तहरीर के आधार पर गढ़वाल विवि के छात्रसंघ सह सचिव समरजीत तेवतिया, सिद्धार्थ श्रीवास्तव और हर्ष मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को 6 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post 5622 मतों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी को पराजित कर केदारनाथ विधायक बनीं आशा नौटियाल, BJP ने मनाया जीत का जश्न
Next post प्रतिनियुक्ति पर एसएसबी में तैनात आईपीएस दीपम सेठ उत्तराखण्ड लौटेंगे