हरिद्वार:- अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के संरक्षक ,उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री ( वित्त मंत्री,शहरी विकास, पुनर्गठन एवं संसदीय कार्यमंत्री, ) श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी का हरिद्वार में वैश्य अग्रवाल समाज पंचपुरी, हरिद्वार द्वारा भव्य अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री प्रेम चंद अग्रवाल मा. कैबिनेट मंत्री , श्री रोशन लाल अग्रवाल-राष्ट्रीय संगठन मंत्री , श्री मनोज गर्ग -पू्र्व मेयर, हरिद्वार, श्री पराग गुप्ता- प्रदेश चैयरमेन अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन उत्तराखंड, प्रदेश अध्यक्ष श्री योगेश अग्रवाल जी एवं श्री संजीव अग्रवाल (प्रभारी)ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
समारोह में रोशन लाल अग्रवाल ,राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने कहा -वैश्य अग्रवाल समाज के लिए बड़े गर्व का विषय है श्री प्रेमचन्द अग्रवाल को महत्वपूर्ण विभाग देकर उनको कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। इनके नेतृत्व में राज्य चंहुमुखी विकास करेगा। राज्य में विकास की गंगा प्रवाहित होगी। राज्य में व्यापारियों के हित में व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन हो हमारी इस मांग पर उदारतापूर्वक विचार कर इसका गठन किया जायेगा, ऐसी अपेक्षा है।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री योगेश अग्रवाल ने अपने संबोधन मे कहा- आज हमारा अग्र समाज सेवा कार्यों में सर्व समाज के लिए प्ररेणा का पुंज बन गया है। राष्ट्र में जब भी कोई आह्वान है हमारा समाज अग्र पंक्ति में खड़े होकर सेवा हेतु तैयार मिला है। हम सभी अगरवंशियो को वर्ष में एक बार महाराजा अग्रसेन जी की कर्मभूमि अग्रोहा की यात्रा पर अवश्य जाना चाहिए।
श्री प्रेमचंद अग्रवाल,मा०कैबीनेट मंत्री ने कहा- मैं अपने अग्रवाल समाज का बहुत ऋणी हूँ । समाज का मुझे भरपूर आशीर्वाद व प्यार मिला । ये आपका ही आशीर्वाद है जो मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूँ। मुझे पूर्ण विश्वास है जो अग्रवाल समाज की अपेक्षाएं हैं मैं उन पर खरा उतरने के लिए आपके आशीर्वाद का आकांक्षी हूँ।
इसी अवसर पर डॉ. महावीर अग्रवाल ,पूर्व कुलपति जी ने संस्कृत भाषा में तैयार अभिनन्दन पत्र वाचन कर मा० मंत्री जी को भेंट कर सम्मानित किया। हरिद्वार के प्रथम मेयर श्री मनोज गर्ग ने मुख्य अतिथि श्री प्रेम चंद अग्रवाल के जीवनवृत से सभी को अवगत कराया।
समारोह के संयोजक श्री परग गुप्ता चैयरमेन अखिल भारतीय सम्मेलन ने उपस्थित सभी अग्रबंधुओ का आभार ज्ञापित करते हुए कहा श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी के उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री का अति महत्वपूर्ण दायित्व ग्रहण करने से अग्रवाल समाज में नई ऊर्जा व शक्ति का संचार हुआ है।हम सब इनकी सफलता के लिए भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज से प्रार्थना करते हैं।
श्री प्रेम चंद अग्रवाल मा० वित्त मंत्री जी के अभिनन्दन समारोह में महामन्त्री श्री अरविंद अग्रवाल, नितिन मंगल, अशोक अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, मनोज गर्ग, संजीव गुप्ता, श्रवण गुप्ता, राजू बृजवासी, श्रीमती सरिता अग्रवाल, अंजलि महेश्वरी,संदीप गोयल, अनिल गुप्ता,गगन अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।