Advertisement Section

रोपवे मेंटेनेंस कार्य के कारण मनसा देवी और चंडी देवी रोपवे पांच पांच दिन रहेगा बंद

Read Time:2 Minute, 9 Second

हरिद्वार, 1 दिसम्बर। मनसा देवी और चंडी देवी आने की तैयारी कर रहे श्रद्धालु को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रोपवे सेवा को लेकर श्रद्धालुओं को परेशान होना पड़ सकता है।

9 से 14 दिसम्बर तक बंद रहेगा चंडी देवी रोपवे
वार्षिक मेंटेनेंस के कारण मनसा देवी और चंडी देवी रोपवे का संचालन क्रमवार एक पखवाड़े तक बंद रहेगा। रोपवे सेवा का संचालन कर रही कंपनी उषा ब्रेको की ओर से जारी सूचना के आधार पर 9 से 14 दिसंबर तक चंडी देवी रोपवे को बंद रखा जाएगा।

2 से 7 दिसम्बर तक बंद रहेगा मांसा देवी रोपवे
2 दिसंबर से 7 दिसंबर तक मनसा देवी रोपवे का संचालन बंद रहेगा। बता दें कि वार्षिक बंदी के दौरान रोपवे सेवा बंद होने के कारण लगभग प्रतिदिन दो से छह हजार यात्री तक प्रभावित होेते हैं। इसमें उन यात्रियों को माता के दर्शन नहीं हो पाते हैं जो चलने में असहाय होते हैं।

ऊषा ब्रेको कंपनी के रीजनल मैनेजर मनोज डोबाल ने बताया कि वार्षिक बंदी के दौरान होने वाली असुविधा के लिए कंपनी ने सूचना जारी करते हुए खेद व्यक्त किया है। यात्री को किसी प्रकार की कोई क्षति न हो और रोपवे सेवा का संचालन लगातार होता रहे, इसके लिए मेंटिनेंस आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि दो शिफ्ट में दोनों मंदिरों के रोपवे सेवा का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इसके लिए एक बार मनसा देवी और एक बार चंडी देवी की रोपवे सेवा को बाधित किया जा रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post हाथ काटकर शिवलिंग पर चढ़ाया खून… समुदाय विशेष के युवक की हरकत से मचा बवाल, पुलिस ने हिरासत में लिया
Next post कोर्ट ने फर्जी डिग्री से सरकारी शिक्षक बने दो व्यक्तियों को सजा सुनाई है. SIT एवं विभागीय जांच की रिपोर्ट पर कोर्ट ने दोषी माना.