Read Time:2 Minute, 28 Second
पौड़ी, 3 दिसम्बर। उत्तराखंड के पौड़ी में एक बुजुर्ग पिता अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए दर-दर भटक रहा है. पीड़ित पिता चंडी प्रसाद का कहना है उनके बेटे की मौत नहीं हुई हैं, बल्कि उसकी हत्या की गई है. जो भी लोग इसमें शामिल हैं, उनके खिलाफ कानून कार्रवाई की जाए. इसी मांग को लेकर सीओ सदर से अपील भी की है.
दरअसल, पौड़ी के डंडा मल्ला गांव निवासी चंडी प्रसाद ने सीओ सदर अनुज कुमार से मुलाकात कर बेटे की हत्या की आशंका जताई है. पौड़ी जिले के राजस्व क्षेत्र में हुई घटना के बाद मामले को रेगुलर पुलिस को सौंपा गया. चंडी प्रसाद ने सीओ सदर से बेटे की मौत के कारणों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग उठाई है.
उन्होंने बताया कि बीते 5 सितंबर 2024 को उनके बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. घटनास्थल पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वहां एक से ज्यादा लोग रहे होंगे और शराब का सेवन भी किया होगा. चंडी प्रसाद ने आशंका जताई कि उनके बेटे का शायद किसी लड़की से बातचीत होती थी, जो उसकी हत्या का कारण बनी है.
इन्हीं आशंकाओं को देखते हुए उन्होंने राजस्व पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाई. वहीं, मामले को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस में ट्रांसफर कर दिया गया, लेकिन अभी तक कोई जांच नहीं हुई है. उन्होंने मामले में जल्द जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है.
अभी मामले की विवेचना जारी है. पीड़ित को न्याय दिलाने और ठोस विवेचनात्मक कार्रवाई के लिए जांच की जा रही है. मामले में जल्द जांच करवाकर उचित कार्रवाई की जाएगी.
अनुज कुमार, सीओ सदर, पौड़ी गढ़वाल