Advertisement Section

भारत सरकार की कंपनी में अप्रेंटिस की सीधी भर्ती! 25 दिसंबर तक भर दें फॉर्म

Read Time:3 Minute, 39 Second

नई दिल्ली, 10 दिसम्बर। लंबे समय से अच्छी कंपनी में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए नई भर्ती की डिटेल आ गई है। राइट्स लिमिटेड ने ग्रेजुएट, डिप्लोमा और ट्रेड अप्रेंटिस की भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए 06 दिसंबर से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.rites.com पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चालू है। वहीं फॉर्म अप्लाई करने की आखिरी तारीख 25 दिसंबर 2024 है। इसके बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

वैकेंसी डिटेल्स
राइट्स लिमिटेड भारत सरकार की नवरत्न कंपनी है, जिसमें अप्रेंटिस की यह वैकेंसी इंजीनियरिंग, फाइनेंस, एचआर, इलेक्ट्रिशियन समेत विभिन्न ट्रेड्स के लिए है। किस पद के लिए कितनी रिक्तियां निकाली गई हैं? इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल से देख सकते हैं।

ग्रेजुएट अप्रेंटिस 112, डिप्लोमा अप्रेंटिस 29, ट्रेड अप्रेंटिस (ITI पास) 46, कुल 223.

योग्यता राइट्स लिमिटेड में ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास (B.E/B. Tech/B.Arch) इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। वहीं नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए BA/BBA/B. Com/B.Sc/BCA की डिग्री होनी जरूरी है। डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए इंजीनियरिंग डिप्लोमा और ट्रेड अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों का आईटीआई फुल टाइम पास आउट होना चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें-https://www.rites.com/Upload/Career/Advertisement-ApprenticeFY_2024-25_pdf-2024-Dec-05-16-40-47.pdf

स्टाइपेंड- ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 14000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा। वहीं डिप्लोमा अप्रेंटिस को 12,000 रुपये और ट्रेड अप्रेंटिस को हर महीने 10,000 स्टाइपेंड मिलेगा। चयन प्रक्रिया- इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के सीधे अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट के बेस पर किया जाएगा।

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को NATS/NAPS पोर्टल पर जाकर अप्लाई करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन में मौजूद गूगल फॉर्म को भी 25 दिसंबर 2024 तक भरना होगा। वैकेंसी के आधार पर शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को अगले चरण की जानकारी उनकी ईमेल पर पर दी जाएगी। इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी राइट्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने दिलायी एमबीबीएस छात्रों को चरक शपथ
Next post GRD देहरादून के पांच छात्र-छात्राओं ने शिक्षा के क्षेत्र में राज्य स्तर की मेरिट लिस्ट में झंडे गाड़े