Advertisement Section

GRD देहरादून के पांच छात्र-छात्राओं ने शिक्षा के क्षेत्र में राज्य स्तर की मेरिट लिस्ट में झंडे गाड़े

Read Time:2 Minute, 36 Second

देहरादून 10 दिसम्बर। राजधानी के प्रतिष्ठित कॉलेज GRD गुरु राम दास इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, देहरादून के पांच छात्र-छात्राओं ने शिक्षा के क्षेत्र में राज्य स्तर की मेरिट लिस्ट में झंडे गाड़ दिए है। जिन्हें मंगलवार को उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में मैडल मिले। बी.टेक सिविल इंजीनियरिंग की शिवानी नेगी ने पूरे उत्तराखंड को टॉप किया है। उन्हें सिविल इंजीनियरिंग में गोल्ड मैडल मिला। साथ ही भाव्या गुप्ता को एम.फार्मा (फार्माकोलॉजी) में गोल्ड मेडल, आरती कुमारी पांडेय को ए्म.फार्मा (फार्मासुटीक्स) में गोल्ड मेडल, ऊर्वशी गर्ग को एम.फार्मा (फार्माकोलॉजी) में सिल्वर मैडल एवं अायुश कश्यप को बी.टेक इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स में ब्रोंज मैडल प्रदान किये गए।

संस्थान के वाईस चेयरमैन इंदरजीत सिंह ने पांच मेडल मिलने पर सभी शिक्षकों को धन्यवाद किया एवं आगे और मैडल आने की शुभ कामनाये दी। उन्होंने संस्थान की और से मेधावी छात्र-छात्राओं को सभी सुविधाएं देने का वायदा किया। महानिदेशक डॉ. पंकज चौधरी ने मेरिट लिस्ट में आये सभी छात्र-छात्राओं की सफलता का श्रेय उनकी एवं उनके शिक्षकों की कड़ी मेहनत एवं लगन को दिया।

भाव्या गुप्ता ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पाने पर खुशी व्यक्त की एवं कहा कि लग्न एवं मेहनत से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है। शिवानी नेगी ने पूरे उत्तराखंड को टॉप करने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड के सुदूर क्षेत्रों की प्रतिभाओ को निखारने का मौका देकर जीआरडी संस्थान ने अति विशिष्ट कार्य किया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post भारत सरकार की कंपनी में अप्रेंटिस की सीधी भर्ती! 25 दिसंबर तक भर दें फॉर्म
Next post राज्यपाल ने निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को दी मंजूरी, जल्द ही निकाय चुनाव की तारीख हो सकती है घोषित