Advertisement Section

18 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश बने शतरंज के बादशाह, विश्व शतरंज चैंपियनशिव में रचा इतिहास

Read Time:3 Minute, 30 Second

सिंगापुर, 12 दिसम्बर। भारत के ग्रैंडमास्टर डोमराजू गुकेश गुरुवार, 12 दिसंबर, 2024 को विश्व शतरंज चैंपियनशिप (डब्ल्यूसीसी) के गेम 14 में चीन के डिंग लिरेन को हराकर सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बन गए.

महज 18 साल की उम्र में भारत के डी गुकेश ने इतिहास रच दिया है, वे सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बन गए, उन्होंने 14वें और अंतिम गेम में चीन के डिंग लिरेन को हराया. 6.5-6.5 अंकों के साथ खेल की शुरुआत करते हुए, अंतिम मैच भी ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा था. हालांकि, डिंग लिरेन की एक आखिरी गलती ने गुकेश को जीत दिला दी.

2012 में विश्वनाथन आनंद के बाद गुकेश पहले भारतीय विश्व शतरंज चैंपियन बन गए हैं. गुकेश के लिए यह एक शानदार साल रहा, जिन्होंने कैंडिडेट्स 2024 टूर्नामेंट और शतरंज ओलंपियाड गोल्ड भी जीता है.

गुकेश यह अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे भारतीय भी बन गए, इससे पहले भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी और ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद इस विशिष्ट सूची का हिस्सा बनने वाले एकमात्र भारतीय थे. आनंद ने 5 मौकों पर विश्व शतरंज चैंपियनशिप का प्रतिष्ठित खिताब जीता है.

मैच की बात करें तो, गेम 13 के अंत में स्कोर 6.5-6.5 पर बराबर था. चीनी ग्रैंडमास्टर के पास बढ़त थी क्योंकि वह सफेद मोहरों से शुरुआत करने के लिए तैयार था और इस तरह भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ संभावनाएं थीं. डिंग लिरेन मैच के 53वें मूव में चूकने पर ड्रॉ की ओर बढ़ रहे थे और भारतीय ग्रैंडमास्टर को गेम को टाई-ब्रेकर में ले जाने से बचने का मौका दे दिया.

गुकेश ने आखिरी गेम जीत लिया और अपने अंकों की संख्या 7.5 पर पहुंचा दी, 14 गेम के मैच का आखिरी क्लासिकल टाइम कंट्रोल गेम जीत लिया जो ज़्यादातर समय टाई-ब्रेकर में जाता दिख रहा था. 2024 शतरंज कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतने के बाद गुकेश को मौजूदा चैंपियन को चुनौती देने का मौका मिला, वह खिताब जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए.

विश्व शतरंज चैंपियनशिप का खिताब शतरंज में सबसे प्रतिष्ठित उपलब्धियों में से एक है. 1886 से अब तक केवल 17 खिलाड़ियों ने विश्व शतरंज चैंपियन का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया है. गुकेश अब 18वें विश्व शतरंज चैंपियन बन गए हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post 2025 फरवरी महीने में शुरू होंगे उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम, 2 लाख 23 हजार 403 स्टूडेंट्स होंगे शामिल
Next post निकाय चुनाव को लेकर तेज हुई तैयारियां, उप सचिव प्रदीप कुमार शुक्ल ने जारी किया पत्र