Advertisement Section

कुमाऊं विवि का 19 वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने किया शुभारंभ, 69 छात्रों को बांटे मेडल

Read Time:3 Minute, 10 Second

नैनीताल, 16 दिसम्बर। कुमाऊं विवि का 19 वां दीक्षांत समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया. दीक्षांत समारोह में बेटियों का जलवा छाया रहा. स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं व में 57 छात्राओं और 12 छात्रों को मेडल मिले. अधिकांश स्वर्ण पदक विजेता अब शिक्षक बन कर देश और प्रदेश की सेवा करना चाहती हैं. कुछ सेना में भर्ती होकर बेटों के साथ कन्धे से कन्धा मिलकर चलना चाहती हैं.

सोमवार को डीएसबी परिसर के एएन सिंह सभागार में 19 व दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ. समारोह में मुख्य अतिथि कुलाधिपति व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रि), उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विद्यार्थियों, शोधार्थियों के नाम बधाई संदेश सुनाएं.

जिसमें बाद राज्यपाल व कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत व कुलपति, कुलसचिव ने छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र वितरित किए. समाहरोह में 201 शोधार्थियों और 19 हजार 570 छात्र छात्रों को उपाधि वितरित की. इस दौरान छात्र-छात्राओं और शोधार्थियों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कुमाऊं विवि नवाचारों, अनुसंधान और समाजोपयोगी पहलों के कारण भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपनी पहचान बना चुका है.

एमएससी में स्वर्ण पदक पाने वाली छात्रा आयुषी राय ने कहा उन्हें बचपन से ही शिक्षक बनने का शौक था. खेलों में भी शिक्षिका बनती थी. अब अपने बचपन के सपने को साकार करने का समय आया है. वो पीएचडी करने के बाद शिक्षिका बनना चाहती हैं.

मानद उपाधियों से किया गया सम्मानित
कला-रंगमंच के क्षेत्र में राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने वाले महाभारत टीवी सीरियल में संजय का अभिनय करने वाले अभिनेता ललित तिवारी को डी-लिट और शिक्षा शोध एवं नवाचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रोफेसर डीपी सिंह को डीएससी मानद उपाधि से विभूषित किया गया.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post परिवहन निगम की बसों में शहीदों की वीरांगनाएं और माताएं फ्री में करेंगी यात्रा, सीएम ने की घोषणा
Next post ‘मस्जिद के अंदर जय श्री राम का नारा लगाना अपराध कैसे’, याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा सवाल