Advertisement Section

सबसे तेज और पहले पार किया 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बनी पुष्पा-2

Read Time:3 Minute, 2 Second

हैदराबाद 18 दिसम्बर। ‘पुष्पा 2: द रूल’ इस वक्त देश और दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. ‘पुष्पा 2: द रूल’ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1500 करोड़ रुपये के करीब पहुंच रही है और भारत में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार होने जा रहा है. वहीं, ‘पुष्पा 2: द रूल’ देश से विदेश और तेलुगू से हिंदी समेत सभी भाषाओं में धमाल मचा रही है. अब अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने हिंदी पट्टी में नया रिकॉर्ड कायम किया है. ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने हिंदी में कमाई का 600 रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. अब ऐसा करने वाली ‘पुष्पा 2: द रूल’ साउथ ही नहीं बल्कि इंडियन सिनेमा की पहली फिल्म बन गई है.

सबसे तेज 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म
बता दें, पुष्पा 2 इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की इकलौती ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. पुष्पा 2 ने ने रिकॉर्ड अपने 13वें दिन की कमाई से खड़ा किया है. अपनी रिलीज के दो हफ्ते पूरे होने से पहले पुष्पा 2 ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सभी फिल्मों को कमाई के मामले में धूल चटा दी है.

हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्में
जवान- 582.31 करोड़, पठान- 524.53 करोड़, बाहुबली 2- 510.99 करोड़, एनिमल- 502.98 करोड़, केजीएफ 2 – 435.33 करोड़, दंगल 387 करोड़, आरआरआर- 272.78 करोड़।

पुष्पा 2 का कुल कलेक्शन
बता दें, घरेलू बॉक्स ऑफिस (सभी भाषाओं में) पुष्पा 2 ने 953 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1450 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है. पुष्पा 2 इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कोरोना के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. पुष्पा 2 आज कल में इंडिया में सभी भाषाओं में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली 2 का रिकॉर्ड (1030 करोड़ रुपये) तोड़ने जा रही है. वहीं, वर्ल्डवाइड कमाई में पुष्पा 2 तीसरी सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म बन गई है. फिलहाल पुष्पा 2 आमिर खान की दंगल और प्रभास की बाहुबली 2 से पीछे है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post रसोई में गैस की समस्या खत्म करेगा सूर्य नूतन चूल्हा, एक बार चार्ज होने पर 24 घंटे तक चलेगा
Next post अश्विन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर सबको चौंकाया, CSK के लिए IPL खेलते रहेंगे