Advertisement Section

56 करोड़ की लागत से बनेगी 750 मीटर लंबी होगी सतपुली झील, सीएम धामी ने किया शिलान्यास

Read Time:3 Minute, 14 Second

पौड़ी सतपुली में ₹56 करोड़ की लागत से बनेगी झील, सीएम धामी ने किया शिलान्यास –
750 मीटर लंबी होगी सतपुली झील, 2 साल में पूरा होगा काम, बढ़ेंगी वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी

कोटद्वार, 19 दिसम्बर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पौड़ी के सतपुली पहुंचे. यहां सीएम धामी ने विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. जिसमें मुख्यतः सतपुली झील जो कि 56 करोड़ की लागत से बनाई जानी है उसका शिलान्यास करते हुए क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की घोषणा भी की है.

झील बनते ही वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन भी होगा
जनपद पौड़ी के सतपुली में 56 करोड़ की लागत से झील का निर्माण किया जाना है. इस झील के निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद यहां पर वॉटर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही दूर दूर से पर्यटक यहां पहुंचकर झील का आनंद ले पाएंगे. पूरे क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए झील काफी फायदेमंद साबित होगी. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा पूरे क्षेत्र के विकास को लेकर लगातार कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा आज यहां झील का शिलान्यास किया गया है. इसके साथ ही यहां पर पैराग्लाइडिंग की शुरुआत की जाएगी.

750 मीटर लंबी झील दो साल में होगी तैयार
सिंचाई विभाग के प्रबंधक अभियंता शुभाष चंद्र पांडे ने बताया 56 करोड़ की लागत से बनने वाली इस झील का निर्माण कार्य शुरू करवा लिया गया है. 2 साल में इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. यह झील 750 मीटर लंबी होगी. झील के निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा. झील निर्माण के बाद यहां प वॉटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों की जाएंगी. इसके साथ ही यहां स्थानीय लोगों के होटल व अन्य व्यवसाय भी चलेंगे. जिससे लोगों को अच्छा रोजगार मिल पाएगा.

स्थानीय निवासियों ने बताया जनपद पौड़ी में लैंसडाउन के नजदीक होने के चलते यहां पर पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा होगा. यहां पर लंबे समय से झील निर्माण की मांग की जा रही थी. अब झील निर्माण का कार्य भी शुरू हो गया है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post धनोल्टी मार्ग पर गाड़ी पार्क करने के दौरान नीचे गिरने से दो लोगों की मौत, तीन घायल
Next post उत्तराखंड निकाय चुनाव: सामान्य सीट…कोटद्वार में मेयर के लिए पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी ठोकी ताल