Advertisement Section

पिथौरागढ़ में सेल्समैन की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या, पुलिस के साथ SOG भी जांच में जुटी

Read Time:2 Minute, 33 Second

पिथौरागढ़, 19 दिसम्बर। थल थाना क्षेत्र में एक युवक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या की गई. युवक अल्मोड़ा का रहने वाला है और बुंगाछीना में अंग्रेजी शराब की दुकान में सेल्समैन का काम करता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी के लिए भेज दिया है. परिजनों को सूचना दे दी है. फिलहाल अभी तक परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस ने अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अल्मोड़ा के धारानौला निवासी 29 वर्षीय नीरज नैनवाल पुत्र रघुवीर सिंह नैनवाल 18 दिसंबर की रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर अपने कमरे की तरफ जा रहा था. तभी अचानक कुछ युवकों ने लाठी-डंडों से नीरज पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें नीरज बुरी तरह से घायल हो गया. हमलावर बीच सड़क अधमरी हालत में नीरज को छोड़ फरार हो गए. देर रात ही नीरज के साथियों को जानकारी मिली तो साथियों ने मौके पर पहुंच कर बुरी तरह से घायल नीरज को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ लेकर गए. जहां गुरुवार को उपचार के दौरान नीरज से दम तोड़ दिया.

वहीं देर रात ही नीरज के साथियों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने नीरज के परिजनों को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने पंचनामा भर शव को मोर्चरी के लिए भेज दिया है. परिजनों के पहुंचने के बाद 20 दिसंबर को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा.

थानाध्यक्ष थल अम्बी राम आर्या ने बताया कि युवक के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी. घटना की जांच की जा रही है. परिजनों के द्वारा अभी तहरीर नहीं दी गई है. घटना में शामिल लोगों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस के साथ ही एसओजी की टीम भी घटना की जांच कर रही है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post प्रदेश में 6559 आंगनबाड़ी और सहायिकाओं की भर्ती जल्द : रेखा आर्या
Next post आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बोले, हिंदू ही सनातन धर्म है, इसका पालन करना चाहिए