Advertisement Section

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके, अभी तक किसी प्रकार के कोई जानमाल के नुकसान की जानकारी

Read Time:2 Minute, 8 Second

पिथौरागढ़, 21 दिसम्बर। उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. शनिवार तड़के उत्तराखंड के सीमांत जिले में भूकंप के झटके से धरती डोल गयी। सुबह 4 बजे भूकंप का तगड़ा झटका महसूस होते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई और कड़ाके की ठंड के बीच लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित ठिकाना तलाशने लगे। फिलह्ल अभी तक कहीं से भूकंप से नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर का कहना है कि भूकंप का केंद्र नेपाल था और इसकी तीव्रता 4.8 रिक्टर थी. जिले में इससे कहीं भी नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि चंपावत जिले समेत अन्य जिलों में भी झटके महसूस किए गए. अभी तक कहीं से भूकंप से नुकसान की सूचना सामने नहीं आई हैं. भूकंप का केंद्र नेपाल के जुम्ला जिले में धरती के अंदर 10 किमी की गहराई में था. हालांकि जिस वक्त भूकंप के झटके महसूस किए गए उस वक्त ज्यादातर लोग सो रहे थे.

भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील क्षेत्र
प्रदेश भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है और भूकंप जोन 4 और 5 में आता है. जिससे यहां भूकंप का खतरा बना रहता है है. भूकंप के लिहाज से संवेदनशील जोन में रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी जिले आते हैं. वहीं रुद्रपुर, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और अल्मोड़ा जोन 4 में आते हैं. राजधानी देहरादून और टिहरी जिले दोनों जोन में आते हैं.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post 9वीं की छात्रा के शिशु को जन्म देने का मामला, पीड़िता और मां ने साधी चुप्पी, अब होगा बच्चे का DNA टेस्ट
Next post महाकुंभ में उठेगा धर्म संसद के विरुद्ध हुई अभद्रता का मामला, यति ने फिर लिखा सीएम को रक्त-पत्र