Read Time:3 Minute, 35 Second
नई दिल्ली, 23 दिसम्बर। जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा आयोजन से पहले आईआईटी कानपुर ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश मानदंड घोषित कर दिए हैं। आईआईटी में जेईई एडवांस्ड 2025 के एडमिशन से प्रवेश पाने के लिए छात्रों को अपनी कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं में कम से कम 75% अंक लाने अनिवार्य हैं। वहीं अगर रिजर्व कैटेगिरी की बात करें तो एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए, जरूरी कुल योग 65% निर्धारित किया गया है।
सीबीएसई के साथ कई राज्य शिक्षा बोर्ड की ओर से भी कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम जारी हुए हैं। जब उम्मीदवार आईआईटी सीट आवंटन के लिए JoSAA काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं, तो उन्हें कक्षा 12वीं रिजल्ट में कम से कम 75% अंक हासिल करने जरूरी हैं। साल 2025 में जेईई एडवांस्ड परीक्षा में बैठने के इच्छुक छात्रों को अपनी कक्षा 12वीं परीक्षाओं में एक विशिष्ट अंक हासिल करने की जरूरत नहीं है।
छात्रों को साल 2025 में जेईई मेन्स परीक्षा कटऑफ अंक लाने की भी जरूरत है, इस बारे में घोषणा दूसरे जेईई मेन्स सेशन रिजल्ट के साथ होने वाली है। जेईई मेन्स परीक्षा का पहला सेशन 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच होने वाला है, जबकि दूसरा सेशन 1 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित होगा।
जेईई एडवांस्ड 2025 से आईआईटी प्रवेश के मानदंडों को संशोधित हुए हैं और यह आधिकारिक जेईई एडवांस्ड 2025 वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध है। जेईई एडवांस्ड एडमिशन मानदंडों के अनुसार, उम्मीदवार दो निर्दिष्ट मानदंडों में से कम से कम एक को पूरा करना होगा, जिसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री और गणित कक्षा 12वीं में पहली बार उपस्थित होने के वर्ष में अनिवार्य विषय हैं: उम्मीदवारों को कक्षा बारहवीं (या समकक्ष) बोर्ड परीक्षा कम से कम पांच विषयों (मैथ्स, फिजिक्स, केमेस्ट्री, एक भाषा, और पिछले चार के अलावा कोई भी विषय) के साथ पास होनी चाहिए और कम से कम 75% कुल अंक भी लाने होंगे। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कुल अंक कम से कम 65% होने चाहिए।
ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने कक्षा 12वीं (या समकक्ष) बोर्ड परीक्षा कम से कम पांच विषयों (गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, एक भाषा, और पिछले चार के अलावा कोई भी विषय) के साथ पास की हो और अपने संबंधित कक्षा बारहवीं (या समकक्ष) बोर्ड परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के श्रेणीवार शीर्ष 20 प्रतिशतक के अंदर हों।