Advertisement Section

SSJ विश्विद्यालय के 9 एनसीसी कैडेट्स दिल्ली में 26 जनवरी की गणतंत्र दिवस परेड में होंगे शामिल

Read Time:4 Minute, 22 Second

देहरादून, 31 दिसम्बर। सोबन सिंह जीना SSJ विश्वविद्यालय में स्थापित 77 यू.के. बटालियन NCC के कैडेट्स दिल्ली में 26 जनवरी की गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर परेड करते हुए नजर आएंगे। विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव का क्षण है कि विश्वविद्यालय के 9 कैडेट्स का कर्तव्य पथ पर परेड के लिए चयन किया गया है। ये सभी 9 कैडेट्स सोबन सिंह जीना परिसर,अल्मोड़ा के नाम को रोशन करने के लिए परेड के माध्यम से परचम लहरायेंगे।

SSJ  विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं 77 यू.के. बटालियन, एनसीसी के ANO कैप्टन (डॉ.)देवेंद्र सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि सीनियर अंडर ऑफिसर भानुप्रताप सिंह बिष्ट, अंडर ऑफिसर गौरव सिंह बिष्ट,अंडर ऑफिसर दीपक सिंह सुरकाली, सीनियर सार्जेंट राहुल सिंह चम्याल, कैडेट अमित रावत,अंडर ऑफिसर भूमिका भट्ट, अंडर ऑफिसर वैशाली बगड़वाल, कैडेट रिया बिष्ट , कैडेट चित्रा बिष्ट कुल 09 कैडेट्स गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड करते हुए नजर आएंगे। कैप्टन बिष्ट ने आगे बताया कि माननीय उच्चशिक्षा मंत्री जी उत्तराखंड में एनसीसी को बढ़ावा देने के लिए ध्यान दे रहे हैं। अब कई कॉलेजों/स्कूलों में भी विद्यार्थियों को एनसीसी स्थापित होने वाली है। वे इस पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं को एनसीसी से जोड़ने के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं। ऐसे में आज बटालियन के 09 कैडेट्स का गणतंत्र दिवस के अवसर पर जाना गौरव की बात है।

यह भी गौरव का क्षण है कि 77 बटालियन के सीनियर अंडर ऑफिसर भानुप्रताप सिंह बिष्ट इस परेड के अवसर पर देश-विदेश से आमंत्रित विभिन्न अतिथियों (प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री एवं अन्य अतिथियों) को दिए जाने वाले सलामी के दस्ते (गार्ड ऑफ ऑनर) में सम्मिलित किये गए हैं। ये सभी कैडेट्स ड्रिल इंस्ट्रक्टर हवलदार राजेन्द्र सिंह रौतेला एवं हवलदार अशोक चंद के नेतृत्व में प्रतिभाग करेंगे.

SSJ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि युवाओं को सैन्य क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए राष्ट्रीय कैडेट कोर की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह सैन्य बाहुल्य राज्य है, जहां के विद्यार्थियों को सेना में जाने के लिए विश्वविद्यालय भी प्रयासरत है। आज हमारे ये सभी कैडेट्स गणतंत्र दिवस की परेड में भागीदारी कर बेहतर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कैडेट्स के साथ बटालियन के अधिकारियों को बधाइयाँ दी हैं। इसके साथ ही 77 यू.के.एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जितेंद्र शर्मा ने बटालियन के कैडेट्स की सराहना की है।उन्होंने कहा कि यह हमारे बटालियन के लिए गौरव का क्षण है।

इस अवसर पर सूबेदार मेजर जगदीश सिंह मेहता,सी.एच.एम. अनिल सिंह सामंत, हवलदार राम सिंह, हवलदार प्रदीप पटवाल सहित विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं प्राध्यापकों ने खुशी जताई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post निकाय चुनाव से पहले दलबदल का दौर शुरू, गढ़वाल में कांग्रेस को झटका, कई नेता बीजेपी के खेमे में खिसके
Next post आईआईटी कानपुर में ढेरों वैकेंसी का निकला फॉर्म, 31 जनवरी तक करें आवेदन