नई दिल्ली, 3 जनवरी। पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (पीजी) 2025 की तारीखों की घोषणा हो गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने CUET PG Notification 2025 PDF अपलोड कर दिया है। इसी के साथ डिटेल इन्फॉर्मेशन बुलेटन और सीयूईटी पीजी एप्लिकेशन फॉर्म का लिंक भी एक्टिव कर दिया गया है। इस एंट्रेंस टेस्ट की पूरी प्रक्रिया सीयूईटी पीजी 2025 ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG पर चलेगी। कोई स्टेप लेने से पहले पढ़ लें जरूरी जानकारी और देख लें आधिकारिक नोटिस।
सीयूईटी पीजी का फॉर्म भरने की डेट (स्टार्टिंग) 2 जनवरी 2025, सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट 1 फरवरी 2025, सीयूईटी पीजी फीस भरने की लास्ट डेट 2 फरवरी 2025, फॉर्म में सुधार करने का मौका 3 फरवरी से 5 फरवरी 2025 तक, एग्जाम सिटी की घोषणा मार्च 2025 के पहले सप्ताह में, एडमिट कार्ड कब जारी होगा परीक्षा की तारीख से 4 दिन पहले, सीयूईटी पीजी परीक्षा की तारीख 13 मार्च से 31 मार्च 2025 तक, रिस्पॉन्स शीट/ आंसर-की रिलीज बाद में बताई जाएगी, सीयूईटी पीजी रिजल्ट डेट बाद में बताई जाएगी, ऑफिशियल वेबसाइट्स nta.ac.in और exams.nta.ac.in/CUET-PG
अब लगेंगे ज्यादा पैसे
इस वर्ष यानी 2025 से सीयूईटी पीजी परीक्षा की फीस बढ़ा दी गई है। सभी कैटेगरी के लिए सीयूईटी पीजी फीस अलग-अलग श्रेणियों में 100, 200, 1000 और 1500 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इस साल सीयूईटी पीजी एग्जाम देने के लिए आपको कितने पैसे चुकाने होंगे? देख लें लिस्ट- जनरल 1400 रुपये 700, ओबीसी एनसीएल/ जेनरल EWS 1200 रुपये, एससी, एसटी, थर्ड जेंडर 1100, दिव्यांग 1000 रुपये
पिछले साल यानी 2024 में सीयूईटी पीजी एग्जाम की फीस जेनरल कैटेगरी के लिए 1200 और 600 रुपये थी। जबकि बाकी श्रेणियों के लिए क्रमशः 1000, 900, 800 (दो पेपर के लिए) और 500 रुपये (एडिशनल पेपर के लिए) थी। विदेश में एग्जाम के लिए फीस 6000 और 2000 रुपये थी।
अप्लाई कैसे करें? जो छात्र ग्रेजुएशन पूरा कर चुके हैं या फाइनल ईयर में हैं, वे सीयूईटी पीजी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। आप डायरेक्ट लिंक- CUET PG 2025 Apply Online से रजिस्टर कर सकते हैं और पूरा फॉर्म भर सकते हैं। ध्यान रखें- एक छात्र अधिकतम 4 एडिशनल पेपर के लिए अप्लाई कर सकता है। परीक्षा फॉर्म के संबंध में सहायता या कोई उलझन दूर करने के लिए आप helpdesk-cuetpg@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं।