यमकेश्वर, 3 जनवरी। 3 जनवरी 2025 को महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी और पुलिस स्टेशन/थाना ममकेश्वर के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
समाज को अपराध मुक्त करने के लिए नशा मुक्त होना चाहिए : त्रिपाठी
यमकेश्वर से थाना प्रभारी त्रिपाठी ने समाज में बढ़ रहे अपराध जैसे पति द्वारा महिला को परेशान करना, घरेलू हिंसा करना, किसी महिला पर तेजाब फेंकना या किसी भी रूप में हिंसा करना आदि जैसी हिंसक प्रवृत्तियों का कारण नशा को ही बताया। उन्होंने कहा कि यदि समाज को अपराध मुक्त करना है तो पहले समाज नशा मुक्त होना चाहिए। उनका कहना था कि समाज में नशीली दवाओं की लत एक गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही है, खासकर हमारी युवा पीढ़ी में, जिसके कारण पूरे परिवार और समाज पर खतरनाक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए इसकी रोकथाम ही सबसे प्रभावी रणनीति साबित हुई है।
समाज की दशा और दिशा का उत्तरदायित्व युवाओं के कंधों पर: प्राचार्य
नशा मुक्ति एक दिवसीय संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्राचार्य डॉ. गिरिराज सिंह ने अपने अध्यक्षीय व्याख्यान में बताया कि समाज की दशा एवं दिशा का उत्तरदायित्व युवाओं का है। यदि युवा नशा मुक्त होंगे तो समाज नशा मुक्त एवं अपराध मुक्त होगा, एक दिवसीय संगोष्ठी का संचालन हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती पूजा सैनी ने किया महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया। संगोष्ठी का समापन नशा मुक्ति शपथ के साथ किया गया