Advertisement Section

ओलंपियन लक्ष्य सेन कर सकते हैं उत्तराखंड टीम की अगुवाई, राज्य संघ के ध्वज वाहक रहेंगे

Read Time:1 Minute, 55 Second
देहरादून, 4 जनवरी। 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड टीम की अगुवाई ओलंपियन लक्ष्य सेन कर सकते हैं। खेल निदेशालय ने अभी तक नाम तय नहीं किया है, सेन समेत उन सभी खिलाड़ियों के नाम पर विचार किया जा रहा है, जिन्होंने ओलंपिक में राज्य की ओर से प्रतिभाग किया।
सेन का प्रदर्शन ओलंपिक में उत्कृष्ट रहा और हाल में चीन में कांस्य पदक जीतने की उपलब्धि भी हासिल की, इसलिए उन्हें राज्य खेल संघ के ध्वज की अगुवाई सौंपी जा सकती है। उद्घाटन समारोह में राज्य के सभी खिलाड़ी उत्तराखंड की पारंपरिक वेशभूषा से सुसज्जित रहेंगे। इस पर भी उत्तराखंड ओलंपिक संघ विचार कर रहा है।
उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आगाज पर भव्य समारोह होगा, जिसमें राज्य के ओलंपियन खिलाड़ी ध्वज वाहक हो सकते हैं, हालांकि उनके नामों पर विचार जारी है, सभी की सहमति से जिस खिलाड़ी का नाम सामने आएगा, उन्हें राज्य ध्वज की अगुवाई सौंपी जाएगी।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को वेश-भूषा निश्चित तौर पर राज्य की परंपरा का प्रतिनिधित्व करेगी। वह प्रतीक चिन्ह के तौर पर लॉन्च हो चुकी जर्सी से भी सुसज्जित होंगे। इस पर भी विचार-विमर्श किया जा रहा है।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post आज नमो भारत कॉरिडोर के नए फेज का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, 40 मिनट में दिल्ली से मेरठ
Next post देहरादून से चलने वाली महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू