मसूरी, 5 जनवरी। शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति लाते हुए रस्किन बॉन्ड इंटरनेशनल स्कूल लॉन्च किया गया है. रस्किन बॉन्ड इंटरनेशनल स्कूल की पद्मश्री पद्मभूषण रस्किन बांड और देश की पहली आईपीएस अधिकारी और पूर्व राज्यपाल डा. किरण बेदी ने इसकी शुरुआत की. कार्यक्रम में रस्किन बांड और देश की पहली आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने देशभर में खोले जाने वाले 15 रस्किन बॉन्ड इंटरनेशनल स्कूल की शुभारम्भ किया.
बता दें रस्किन बॉन्ड इंटरनेशनल स्कूल को प्रीस्कूल फ़्रैंचाइज़ी मॉडल के रूप में डिज़ाइन किया गया. जिसका उद्देश्य भारत के सबसे कम उम्र के दिमागों को पोषित करने के लिए रचनात्मकता, कहानी कहने और वास्तविक दुनिया के कौशल को मिलाकर प्रारंभिक शिक्षा को फिर से परिभाषित करना है. यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार लाने और अनूठे फ़्रैंचाइज़ी मॉडल के माध्यम से पूरे भारत में बच्चों को सशक्त बनाने का लक्ष्य है. जिसका मुख्य लक्ष्य हर शहर में एक प्रीस्कूल खोलना है. इस मॉडल के तहत प्रत्येक स्कूल कहानी सुनाने को एक मौलिक शिक्षण पद्धति के रूप में एकीकृत करेगा, जो युवा शिक्षार्थियों में रचनात्मकता, आलोचनात्मक सोच और सहानुभूति को बढ़ावा देगा.
इस मौके पर किरन बेदी ने कहा यह शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव साबित होगा. जिसके तहत पूरे देश में 15 रस्किन बांड इंटरनेशनल स्कूल खोले जा रहे हैं. उन्होंने कहा इसमें हजारों छात्र शिक्षा ग्रहण करेंगे. उन्होंने कहा उन्हें उम्मीद है कि यह स्कूल 15 से 1500 होंगे. और देश के विभिन्न क्षेत्रों के छात्रों को लाभ पहुंचाएंगे. उन्होंने रस्किन बांड के परिवार सहित स्कूल के निदेशक कुणाल शर्मा, सिद्धार्थ बांड को शुभकामनाएं दी.
रस्किन बांड ने मसूरी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा मसूरी के लोग उनका बहुत ध्यान रखते हैं. वह लगातार कुछ नया लिखने का प्रयास करते रहते हैं. स्कूल के निदेशक उत्पल शाह ने कहा रस्किन बांड के स्टोरी के तहत भारत के विभिन्न लोकेशनों पर स्कूल खोलकर बच्चों तक पहुंच सकते हैं. उन्होंने कहा स्कूल मसूरी व देहरादून में भी खोला जायेगा. पहले गुजरात के सूरत, अहमदाबाद, बडौदा, सहित दिल्ली, बंगाल, व साउथ में भी स्कूल खोले जायेंगे.