Advertisement Section

पौड़ी जिले के रिखणीखाल ब्लाक के पाणीसैंण में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Read Time:3 Minute, 7 Second
यमकेश्वर, 5 जनवरी। रिखणीखाल ब्लॉक के अंतर्गत पाणीसैंण में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने से मौत हो गई। एक दिन पहले ही विवाहिता पति के साथ अपनी ससुराल पहुंची थी। उसकी शादी को अभी एक साल ही हुआ था। मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार सरदार सिंह चौहान की मौजूदगी में पंचनामे की कार्रवाई की गई।
रिखणीखाल थाना पुलिस ने रविवार को कोटद्वार में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल ने बताया कि पाणीसैंण निवासी विनीता (28) पत्नी पंकज को शनिवार सुबह 11:30 बजे परिजन गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल लेकर पहुंचे थे। जहां उपचार के एक घंटे बाद ही विनीता ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार सरदार सिंह चौहान की मौजूदगी में पंचनामा भरा गया। इसके बाद पुलिस ने कोटद्वार में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने घर को सील कर दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के मायके पक्ष की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उधर, नायब तहसीलदार सरदार सिंह चौहान ने परिजनों के हवाले से बताया कि पंकज और उसका भाई पाणीसैंण बाजार गए थे। उसकी मां और भाभी लकड़ियां लेने के लिए गए हुए थे। जब दोनों भाई बाजार से लौटे तो उन्हें विनीता बेहोशी की हालत में फर्श पर पड़ी मिली थी। परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि विनीता ने जहर का सेवन किया था।
उन्होंने बताया कि विनीता की शादी एक साल पहले हुई थी और उसका पति पंकज फौज में है। वह कोटद्वार में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी। पंकज 15-20 दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था और दोनों दो जनवरी को अपने घर पाणीसैंण पहुंचे थे। सूचना पर मृतका के पिता शंभू प्रसाद भदोला, ताऊ, दीदी और जीजा भी मौके पर पहुंचे। मृतका की ससुराल व मायके पक्ष की मौजूदगी में पंचनामे की कार्रवाई की गई।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post उत्तराखंड के लिए खुशखबरी, दो निशानेबाजों का टीम इंडिया ट्रायल के लिए हुआ चयन
Next post OYO में अनमैरिड कपल की ‘नो-एंट्री’… नए साल में कंपनी ने बदला नियम, यहां से शुरुआत