सिडनी, 5 जनवरी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन कई रिकॉर्ड बने. जिसमें एक अनोखा रिकॉर्ड यह भी बना कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ टेस्ट क्रिकेट में 9,999 रन पर ही अटक गए. दाएं हाथ के बल्लेबाज को 10,000 टेस्ट रन के लिए सिर्फ पांच रन चाहिए थे लेकिन वो 4 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा के शिकार हो गए. इसके साथ स्टीव स्मिथ 9999 पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए.
9999 पर आउट होने वाले स्मिथ दूसरे बल्लेबाज़
दिलचस्प बात यह है कि स्मिथ, महेला जयवर्धने के बाद 9,999 टेस्ट रन पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज़ हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज़ को आउट करने वाले प्रसिद्ध कृष्ण 9999 टेस्ट रन पर बल्लेबाज़ को आउट करने वाले पहले गेंदबाज बने हैं. इसके पीछे की वजह यह है कि जयवर्धने का विकेट 2011 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रन-आउट के रूप में आया था.
स्मिथ 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनेंगे
स्मिथ के पास अगले टेस्ट में रिकी पोंटिंग, एलन बॉर्डर और स्टीव वॉ के बाद 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बनने का मौका होगा. अब उनके पास 29 जनवरी से शुरू होने वाली श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज में यह उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा.
प्रसिद्ध कृष्णा ने रचा इतिहास
35 वर्षीय स्मिथ ने पांचवें टेस्ट की पहली पारी में 33 रन बनाए और 10000 टेस्ट रन तक पहुंचने के लिए उन्हें सिर्फ पांच रन और चाहिए थे. प्रसिद्ध 10वां ओवर कर रहे थे और उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर एक शॉर्ट मारा, लेकिन स्मिथ अप्रत्याशित उछाल से हैरान थे और खुद को अजीब स्थिति में पाया. गेंद उनके बैट के ऊपरी हिस्से टकरा कर स्लिप में चला गई जिसको जायसवाल ने कैच में बदल दिया, निराश स्मिथ पवेलियन लौट गए, और घरेलू दर्शकों में खामोशी छा गई. इसके साथ ही प्रसिद्ध कृष्ण 9999 टेस्ट रन पर बल्लेबाज़ को आउट करने वाले पहले गेंदबाज बन गए.
टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले टॉप टेन खिलाड़ी
जो रूट (इंग्लैंड) 218 पारी, जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) 217 पारी, सुनील गावस्कर (भारत) 212 पारी, महेला जयवर्धने (श्रीलंका) 210 पारी, यूनिस खान (पाकिस्तान) 208 पारी, राहुल द्रविड़ (भारत) 206 पारी, रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 196 पारी, कुमार संगकारा (श्रीलंका) 195 पारी, सचिन तेंदुलकर (भारत) 195 पारी, ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) 195 पारी